Almond Oil: डार्क सर्कल से लेकर दाग-धब्बे दूर करने तक, चेहरे पर बादाम के तेल लगाने के हैं अनगिनत फायदे
Almond Oil Benefits बादाम के तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इस तेल में फैट प्रोटीन कैल्शियम आयरन जिंक जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो स्किन संबंधी कई समस्याओं को कम करने में मददगार है। रोजाना चेहरे पर इस तेल के इस्तेमाल से आप फाइन लाइंस और झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Almond Oil Benefits: बादाम का तेल सेहत के अलावा बाल और स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें विटामिन-A विटामिन-D, विटामिन-E, जिंक, पोटैशियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन सॉफ्ट और शायनी होती है, जिससे चेहरे पर निखार आता है। साथ ही ये कई स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा दिलाते है। बादाम के तेल का इस्तेमाल रात के समय करना ज्यादा फायदेमंद होता है । तो आइए जानते हैं, स्किन के लिए इसके क्या फायदे हैं।
दाग-धब्बे होंगे दूर
रोजाना रात में चेहरे पर हल्के हाथों से बादाम के तेल से मालिश करें। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और पोर्स भी खुल जाते हैं। इस तेल के इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग होती है।
मॉइस्चराइज रहेगी स्किन
बादाम के तेल में फैटी एसिड और विटामिन-ई पाया जाता है, जो स्किन को डीप मॉइस्चराइज करता है। सोने से पहले बादाम तेल की कुछ बूंदे लेकर इसे कॉटन से चेहरे पर लगाएं इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी।
एंटी-एजिंग गुण
बादाम के तेल में मौजूद विटामिन-ई एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है जो स्किन के जवां बनाएं रखता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से फाइन लाइन्स, झुर्रियों से छुटकारा मिलता है।
रंगत भी सुधारे
बादाम के तेल के इस्तेमाल से चेहरे की रंगत भी निखरती है। इसे रोजाना लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण
बादाम के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन प्रॉब्लम जैसे जलन, सूजन, पिपंल आदि से राहत मिलती है।
डार्क सर्कल होता है कम
रात में सोने से पहले बादाम के तेल को आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल भी कम होता है। इसमें मौजूद विटामिन-ई आंखों के लिए काफी फायदेमंद है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।