दाढ़ी में छिपे होते हैं टॉयलेट सीट जितने बैक्टीरिया, साफ रखने के लिए फॉलो करें 6 Beard Grooming टिप्स
दाढ़ी देखने में काफी स्टाइलिश लग सकती है लेकिन अगर इसकी सफाई पर ध्यान न दिया जाए तो यह बैक्टीरिया का घर बन सकती है। इसलिए दाढ़ी की हाइजीन और ग्रूमिंग ( Beard Hygiene Tips) का रोज ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानें दाढ़ी को साफ और हाइजीनिक रखने के लिए 6 आसान टिप्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Beard Hygiene Tips: दाढ़ी रखने का ट्रेंड पुरुषों में काफी तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई चाहता है कि उनकी दाढ़ी विक्की कौशल जैसी नजर आए। यह केवल स्टाइल स्टेटमेंट नहीं, बल्कि कई पुरुषों की पर्सनालिटी का भी अहम हिस्सा बन चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी दाढ़ी में भी कई तरह के बैक्टीरिया पनप रहे होते हैं, जो साफ करने (Men's Grooming Tips) के बाद भी वहां से नहीं जाते?
जी हां, आपकी दाढ़ी कई तरह के बैक्टीरिया का घर है और ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। यह कह रही है एक स्टडी। यह स्टडी 1967 में हुई थी, जिसमें पार्टिसिपेंट्स की दाढ़ी में बैक्टीरिया स्प्रे किए गए थे और हैरान करने वाली बात थी कि साबुन और पानी से धोने के बाद भी दाढ़ी में बैक्टीरिया मौजूद थे।
ये बैक्टीरिया न सिर्फ त्वचा के लिए नुकसानदायक होते हैं, बल्कि कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं। इसलिए बीयर्ड हाइजीन यानी दाढ़ी की साफ-सफाई (Beard Cleaning Tips) का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइए जानें कि कैसे आप अपनी दाढ़ी को साफ रख सकते हैं।
दाढ़ी में बैक्टीरिया क्यों पनपते हैं?
आपको बता दें कि हमारे चेहरे पर कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस पाए जाते हैं, लेकिन ये सभी नुकसानदेह नहीं होते। हालांकि, अगर साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो हानिकारक बैक्टीरिया चेहरे पर पनपने लगते हैं। दाढ़ी के बालों के बीच धूल, पसीना, ऑयल और डेड स्किन सेल्स जमा होते रहते हैं। यह गंदगी बैक्टीरिया के पनपने के लिए एक परफेक्ट वातावरण बनाती है। ये बैक्टीरिया स्किन इंफेक्शन, दाने, खुजली और दुर्गंध का कारण बन सकते हैं। इसलिए दाढ़ी की नियमित सफाई और केयर करना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: शेविंग करने के तुरंत बाद चेहरे पर न लगाएं ये 3 चीजें, स्किन में हो जाएगी एलर्जी
दाढ़ी को साफ और हेल्दी रखने के टिप्स
रोजाना दाढ़ी को धोएं
जैसे हम रोज हेयर वॉश करते हैं, उसी तरह दाढ़ी को भी साफ रखने के लिए वॉश करना जरूरी है। फेशियल हेयर साफ करने के लिए फेस वॉश या बीयर्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। यह दाढ़ी में जमा गंदगी को साफ करने में मदद करता है।
फेस क्लेंजर का इस्तेमाल करें
दाढ़ी को सिर्फ पानी से धोना काफी नहीं होता। इसलिए फेस वॉश करते समय अपनी दाढ़ी को भी क्लेंजर से साफ करें। ये दाढ़ी के बीच जमा ऑयल और गंदगी को साफ करता है।
दाढ़ी को कंडीशन करें
जिस तरह बालों को स्मूद और शाइनी बनाने के लिए कंडिशन करना जरूरी है। उसी तरह दाढ़ी को भी कंडिशनर की जरूरत होती है। इसलिए बीयर्ड कंडीशनर या नारियल तेल लगाकर दाढ़ी को मुलायम बनाएं।
दाढ़ी को बार-बार न छुएं
कई लोग बार-बार अपनी दाढ़ी पर हाथ फेरते हैं या उसे छूते रहते हैं, लेकिन ऐसा करने से हाथों के बैक्टीरिया दाढ़ी में ट्रांसफर हो सकते हैं। इसलिए दाढ़ी को बार-बार छूने से बचना चाहिए।
समय-समय पर ट्रिम करें
लंबी दाढ़ी ज्यादा जल्दी गंदी होती है। इसलिए इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। साथ ही, अगर दाढ़ी को समय-समय पर ट्रिम न किया जाए, तो वे दिखने में भी ज्यादा अच्छे नहीं लगते। इसलिए समय-समय पर दाढ़ी साफ करते रहें।
बीयर्ड ऑयल का इस्तेमाल करें
बीयर्ड ऑयल दाढ़ी को स्टाइल करने और साफ रखने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से दाढ़ी में होने वाली खुजली भी कम होती है।
यह भी पढ़ें: आपके कील-मुंहासों और रैशेज की वजह बन सकती है 'पार्टनर की दाढ़ी', फैशन के चलते मुसीबत को न्योता दे रहे लोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।