Banana Face Pack: बेजान चेहरे की रंगत फौरन निखार देगा केले से बना ये खास फेस पैक!
Banana Face Pack रूखी-बेजान त्वचा से हम सभी अक्सर जूझते हैं। जिसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं। अगर आप भी अपनी त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाना चाहती हैं तो केले और बादाम से बना फेसपैक आपके काम आ सकता है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Banana Face Pack: धूल-मिट्टी, सूरज की किरणें, प्रदूषण, थकावट और तनाव हमारी त्वचा का नूर छीन लेते हैं। आजकल की बिज़ी लाइफ में हमें त्वचा का ख्याल रखने का वक्त नहीं मिलता। मौसम में बदलाव, बीमारियां और खराब वातावरण का असर सबसे ज़्यादा हमारी त्वचा पर पड़ता है, इसलिए ध्यान रखना और भी ज़रूरी हो जाता है। अगर आप भी बेजान और रूखी त्वचा से परेशान हैं, तो आइए जानें ऐसे फेस पैक के बारे में जो आपको इंस्टेंट ग्लो देने का काम करेगा। इसके नियमित इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की खोई चमक वापस पा सकती हैं।
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी- केला और बादाम का तेल।
बादाम और केले में क्या है ख़ास?
केला एक ऐसा फल है जिसमें फाइबर, विटामिन और मिनरल होते हैं, जो कई तरह से हमारे शरीर के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। इसके अलावा, स्टार्च, पोटेशियम, जिंक, आयरन आदि मिनरल भी होते हैं। विटामिन-ए, बी, सी और ई आदि पोषक तत्वों से भरपूर केला एनर्जी का बड़ा स्रोत है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन-सी स्किन के कॉम्प्लेक्शन को निखारने का काम करता है। वहीं बादाम विटामिन ए, ई और डी से भरपूर होता है। बादाम एक प्राकृतिक एंटी ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। बादाम के तेल में केला मिला कर लगाने से त्वचा सेहतमंद होती है।
ऐसे बनाएं फेस पैक
एक केला लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें। 20-25 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह फेस पैक आपको इंस्टेंट ग्लो देने का काम करेगा। इसे हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है। इस फेस पैक को स्टोर करके न रखें, हर बार फ्रेश बनाएं।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।