Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bakrid 2023: हर किसी की नजरें बस आप पर ही आकर टिकेंगी, जब इन आउटफिट्स के साथ करेंगी खुद को स्टाइल

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 03:14 PM (IST)

    Bakrid 2023 इस साल 29 जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। लोग इस मौके पर तरह-तरह के पकवान बनाते हैं मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं और नए-नए कपड़े पहनते हैं। तो अगर आप भी इस मौके पर कुछ अलग नजर आना चाहती हैं तो यहां दिए जा रहे आउटफिट्स को कर सकती हैं ट्राई। जो स्टाइलिश होने के साथ ही बेहद कंफर्टेबल भी हैं।

    Hero Image
    Bakrid 2023: बकरीद पर इन स्टाइलिश आउटफिट्स को करें ट्राई

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Bakrid 2023: रमजान का महीना खत्म होने के तकरीबन 65 से 70 दिनों बाद ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) का त्योहार मनाया जाता है। ईद-उल-अजहा अरबी भाषा का शब्द है जिसका मतलब है कुर्बानी। इस त्यौहार को बकरा ईद इस वजह से भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन मुस्लिम समाज के लोग अल्लाह को बकरे की कुर्बानी देते हैं। आज के दिन दी जाने वाली कुर्बानी को इस्लाम धर्म में बलिदान का प्रतीक माना जाता है। पूरी दुनिया में इस्लाम को मानने वाले लोग इस पाक महीने मक्का, सऊदी अरब में एकत्रित होते हैं। इस त्यौहार का नाम ईद- उल- अजहा के नाम से भी जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल 29 जून को बकरीद (Bakrid) मनाई जाएगी। ईद उल अजहा या बकरा ईद का त्यौहार मुस्लिम धर्म में बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। मुस्लिम समाज के लोग इस दिन नए कपड़े पहनते हैं और ईदगाह या मस्जिद में जमा होकर नमाज़ अदा करते है। ईद की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। तो इस त्यौहार पर पहनने के लिए अगर अभी तक आपने शॉपिंग नहीं की है, तो क्यों न कुछ ऐसा खरीदें, जिसे पहनकर आप स्टाइलिश दिखें और ट्रेंडी भी लगें। 

    फ्लोर लेंथ गाउन

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

    अदिति राव हैदरी का ये लुक एकदम बेस्ट है बकरीद पर अलग और खूबसूरत नजर आने के लिए। ब्लैक कलर के गोटा पट्टी वर्क वाले इस फ्लोर लेंथ गाउन के साथ बहुत ज्यादा एक्सेसरीज़ भी कैरी करने की नहीं जरूरत। एक हैवी झुमका काफी होगा लुक को पूरा करने के लिए। 

    शॉर्ट कुर्ती विद शरारा 

    View this post on Instagram

    A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

    आमना शरीफ का ये लुक आप बकरीद के मौके पर ट्राई कर सकती हैं। जहां शॉर्ट कुर्ती को शरारा के साथ टीमअप किया गया है। आप चाहें तो शरारा की जगह प्लाजो पहन सकती हैं क्योंकि मौका है बकरीद का, तो थोड़ा चमक-चमक और एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती अच्छी लगेगी। अगर कुर्ती हैवी है, तो इसके साथ भी ज्वैलरी लाइट ही कैरी करें। दुपट्टे के साथ अपने लुक को कम्प्लीट करें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Erica J Fernandes (@iam_ejf)

    वैसे तो गर्मियों में लाइट कलर पहनकर कंपर्टेबल रहा जा सकता है, लेकिन कई बार लाइट कलर त्यौहारों पर वो फील नहीं देते, जो फील डार्क कलर देते हैं, तो आप इस मौके पर कलर के साथ एक्सपेरिमेंट करने में बिल्कुल न हिचकिचाएं। बिंदास होकर ऑरेंज, पर्पल, ग्रीन कलर ट्राई करें।  

    चिकनकारी अनारकली

    View this post on Instagram

    A post shared by Shrenu Parikh (@shrenuparikhofficial)

    चिकनकारी, आज भी ट्रेंड में इन है। सूट हो, साड़ी, लहंगा या फिर अनारकली..हर एक में इसका लुक खूबसूरत लगता है। तो क्यों न बकरीद के मौके पर चिकनकारी अनारकली ट्राई करें। यकीन मानिए हर किसी की नजरें बस आप पर भी आकर ठहरेंगी।   

    Pic credit- Instagram