फेस शेप के हिसाब से करेंगी ब्लश अप्लाई, तो नजर आएंगी ज्यादा खूबसूरत
ब्लश आपके गालों को एक बेहतर शेप और खूबसूरत लुक देता है लेकिन तब जब आप इसे सही तरीके से अप्लाई करेंगी। सही तरीके से अप्लाई करने में एक जो सबसे जरूरी स्टेप है वो है आपके फेस का शेप। तो जानेंगे फेस शेप के अनुसार ब्लश लगाने का तरीका।
अपने चेहरे के हिसाब से ब्लश लगाने से बहुत फर्क पड़ता है। क्योंकि यह आपके चेहरे के सबसे खास हिस्से को उभारने का काम करता है जिससे मेकअप के बाद आप ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं। तो जनवरी में शादियों का सीज़न शुरू होने वाला है और अभी हाल-फिलहाल लोग न्यू ईयर की पार्टियों में बिजी हैं तो ऐसे में अगर आप भी इनका हिस्सा बनने वाली हैं तो हर बार पॉर्लर जाकर मेकअप कराने की जगह जान लें फेस शेप के अनुसार ब्लश लगाने का सही तरीका। जो आइ एम स्योर आपके बहुत काम आने टिप्स साबित होगी।
1. हार्ट शेप फेस
इस फेस शेप वालों का माथा और चीकबोन्स दोनों ही चौड़े होते हैं, तो ऐसी युवतियों और महिलाओं को अपने गालों के बीच में ब्लश लगाना चाहिए और इसे अपने चीकबोन्स और कनपटी के बाहरी कोने तक ऊपर की ओर स्ट्रोक देना चाहिए।
2. लॉन्ग फेस
अगर आपका चेहरा लंबा, आयताकार है, तो अपने चेहरे की लंबाई को बैलेंस करने के साथ खूबसूरती के लिए चीकबोन्स पर ब्लश लगाएं और इसे बाहर की ओर बफ़ करें।
3. ओवल शेप फेस
इस फेस शेप वाली महिलाएं सीधे अपने चीकबोन्स पर ब्लश लगाएं। ब्लश को फ़्लफ़ी ब्रश से थपथपाना न भूलें।
4. चौकोर शेप फेस
अपने चेहरे की चौड़ाई से ध्यान हटाने के लिए चीकबोन्स के नीचे कुछ ब्लश और साथ ही थोड़ा सा ब्लश नाक पर भी अप्लाई करें। और इसे अपने चेहरे के एंगल्स तक खींचें।
5. ट्राएंगल शेप फेस
चीकबोन्स को हाइलाइट करने के लिए, अपने गालों के सबसे उभरे हुए हिस्से पर ब्लश लगाएं और इसे अपने कनपटी की ओर ऊपर की दिशा में ब्लेंड करें।
6. राउंड शेप फेस
अपने गालों पर ब्लश लगाएं और गोलाई को कम करने के लिए इसे अपने कानों की ओर फैलाएं। लंबाई बढ़ाने के लिए अपनी ठुड्डी पर भी थोड़ा सा ब्लश लगाएं।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।