Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस विधि से लगाएं एलोवेरा जेल और दो से तीन इस्तेमाल के बाद ही पाएं घने, मुलायम बाल

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jul 2021 08:25 AM (IST)

    बालों की लेंथ बढ़ाने उसे घना मुलायम और चमकदार बनाने के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही फायदेमंद होता है लेकिन इसका कैसे करें इस्तेमाल ये जानने के लिए पढ़ें यह पूरा लेख। जो आ सकता है आपके काफी काम।

    Hero Image
    एलोवेरा की कटी हुई पत्तियां और चम्मच में उसका जेल

    घर में आसानी से लग जाने वाले पौधों में एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो देखने में जितना अलग लगता है उतना ही खूबियों से भरपूर। इसके पत्तियों के अंदर एक गाढ़ा जेल मौजूद होता है। जिसे खाने से लेकर स्किन और बालों तक को हेल्दी रखने के लिए किया जाता है। लगातार कुछ हफ्तों तक अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं जो आपको इससे द्वारा होने वाले फायदे नजर आने लगेंगे। चेहरे पर अलग ही चमक दिखाई देती है और बाल का टेक्सचर भी बहुत ही अच्छा हो जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों के लिए कैसे करें इसका इस्तेमाल 

    - एलोवेरा को अगर बालों में लगाना है तो इसका सही तरीका अपनाएं। गलत तरीके से लगाने पर बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं।

    - सबसे पहले आवश्यकतानुसार एलोवेरा की पत्ती लें।

    - इसे अच्छी तरह साफ कर लें जिससे इसपर लगी धूल, गंदगी साफ हो जाए।

    - इसके बाद इसके शॉर्प किनारों को चाकू की मदद से काटकर हटा दें।

    - इसके बाद पत्ती के अंदर का जेल चम्मच की मदद से निकाल लें।

    - मिक्सर में जेल को अच्छी तरह से पीस लें। 

    - पेस्ट को किसी बाउल में निकाल लें।

    - इसमें बालों की लेंथ के हिसाब से नारियल तेल मिलाएं।

    - दोनों को चम्मच की मदद से मिक्स कर 2 मिनट के लिए छोड़ देंगे जिससे ये आपस में और अच्छी तरह मिक्स हो जाएं।

    - बालों को पलते-पतले हिस्से में बांट लें।

    - अब जड़ों से लेकर बालों की पूरी लंबाई में ये पैक लगाएं।

    - जब जेल पूरी तरह से बालों में लग जाए तब अपनी उंगलियों से सिर की धीरे-धीरे मसाज करें।

    - मसाज के बाद जूड़ा बना लें।

    - बालों में इसे पैक को कम से कम 2 से 3 घंटे लगाकर रखें।

    - फिर शैंपू कर लें।

    - गीले बालों में कंघी बिल्कुल न करें।

    - एलोवेरा जेल बालों में लगा हो तो इसे सूखने के बाद ही निकालें वरना बाल टूटेंगे।

    - ध्यान रहें एलोवेरा को अगर आप मिक्सी में बिना पिसे लगाएंगी तो इससे जेल बाल में लगाते वक्त ही टूटने लगेंगे। इसलिए ऐसा करना अवॉयड करें।

    Pic credit- freepik