Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anti Aging Tips: रहना चाहते हैं लंबे समय तक जवां, तो इन विटामिन्स को करें खासतौर से अपनी डाइट में शामिल

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sun, 23 Apr 2023 10:25 AM (IST)

    Anti Aging Tips अगर आप लंबे समय तक खूबसूरत और जवां नजर आना चाहती हैं तो इसके लिए पॉर्लर या महंगे ट्रीटमेंट पर नहीं बल्कि खानपान पर फोकस करें। जिसमें क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Anti Aging Tips: लंबे समय तक जवां बने रहने के लिए इन विटामिन्स को करें डाइट में शामिल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Anti Aging Tips: बढ़ती उम्र का असर सिर्फ सेहत पर ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा पर भी पड़ता है। जिसके लिए महिलाओं से लेकर पुरुष तक तमाम तरह के ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे शरीर में दो ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो हमें हमेशा जवां बनाए रख सकते हैं। लेकिन हम इनके बारे में कुछ खास जानते नहीं जिस वजह से इस पर ध्यान नहीं देते। तो ये दो पोषक तत्व हैं कोलेजन और इलास्टिन। ये दोनों ही पोषक तत्व एक तरह से प्रोटीन ही होते हैं जिसकी कमी से व्यक्ति समय से पहले बूढ़ा नजर आने लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो आप कोलेजन और इलास्टिन से भरपूर चीज़ें खाकर उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को थाम सकते हैं। जानते हैं किस तरह की चीज़ों को करें अपनी डाइट में शामिल। 

    विटामिन सी

    त्वचा को लंबे समय तक हेल्दी और जवां बनाए रखने के लिए संतरा, नींबू और आंवले जैसे फलों को तो जरूर अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। इनमें विटामिन सी अच्छी-खासी मात्रा में मौजूद होता है। विटामिन सी कोलेजन अणुओं को एक-दूसरे से जोड़ने और कोलेजन जीन को उत्तेजित करने के लिए जरूरी है। इससे त्वचा की चमक भी बढ़ती है।

    विटामिन ई

    विटामिन ई एक वसा में घुलनशील एंटीऑक्सीडेंट है जो फ्री-रैडिकल्स की प्रॉब्लम को कम करता है और स्किन को धूप से होने वाले नुकसान से बचाता है। विटामिन सी के साथ, विटामिन ई शरीर में कोलेजन बनाने का काम करता है। विटामिन ई के लिए नट्स, पालक, साबुत अनाज, ऑलिव ऑयल और सनफ्लॉवर ऑयल का सेवन करें। वैसे विटामिन ई को त्वचा पर लगाने से काफी फायदा मिलता है।

    विटामिन बी

    विटामिन बी कुल 8 प्रकार के होते हैं। थायामिन (thiamine), राइबोफ्लेविन (riboflavin), नियासिन (niacin), पैंटोटेनीक एसिड (pantothenic acid), विटामिन बी6 (vitamin b6), बायोटिन (biotin), फोलिक एसिड (folic acid) और विटामिन बी 12 (vitamin B12) ये सारे ही विटामिन बी फैमिली का हिस्सा हैं। जो हमारी बॉडी में कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करते हैं। रिसर्च से पता चला है कि जिन लोगों में विटामिन बी2 और विटामिन बी6 की कमी होती है उनकी त्वचा में कोलेजन का निर्माण बहुत कम होता है। जिससे आप समय से पहले बूढ़े नजर आने लगते हैं, तो अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो अपने भोजन में विटामिन बी से भरपूर चीज़ों, जैसे- बीन्स, मटर, राजमा जैसे सूखे अनाज, हरी सब्जियों और पत्तागोभी-बंदगोभी को प्रमुखता से शामिल करें।

    Pic credit- freepik