Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी पार्टी या इवेंट पर पहनने वाली हैं एनिमल प्रिंट ड्रेस, तो ऐसे करें खुद को कैरी स्टाइलिश लुक के लिए

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 08:04 AM (IST)

    कभी आउट ऑफ ट्रेंड न होने वाला प्रिंट है एनिमल। जिसे आप फ्रेंड्स के साथ आउटिंग से लेकर डिनर डेट तक कहीं भी कैरी कर सकती हैं लेकिन अगर आप चाहती हैं कि इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    एनिमल प्रिंट स्लिट ड्रेस में स्टाइलिश गर्ल

    एनिमल प्रिंट, एक ऐसा ट्रेंड जिसे आप फ्लोरल की ही तरह एवरग्रीन कह सकते हैं। जिसे किसी भी मौसम और इवेंट पर बिंदास होकर कैरी किया जा सकता है। तो आपको अपने कलेक्शन में एनिमल प्रिंट की एक ड्रेस, स्टोल, स्कर्ट, टॉप, लेगिंग या फिर टाइट्स जरूर रखनी चाहिए। बस अपने कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से डार्क, लाइट स्किन टोनवाले एनिमल प्रिंट कैरी करें। बेशक इसे आप किसी भी मौके पर कैरी जरूर कर सकती हैं लेकिन अगर आप इसमें स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ टिप्स भी पता होने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवर न करें

    ड्रेस पहन रही हैं तब तो कोई बात नहीं लेकिन अगर टॉप एनिमल प्रिंट है तो स्कर्ट भी एनिमल प्रिंट कैरी करने की कोशिश न करें। इस तरह की टॉप को आप ब्लैक या ब्राउन स्कर्ट, पैंट या और दूसरे बॉटम के साथ पहनें। जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं बस ऊपर से लेकर नीचे तक हर एक चीज़ एनिमल प्रिंट न हो। 

    प्लस साइज फीगर हो तो

    फीगर अगर प्लस साइज है तो स्टोल या जैकेट स्मार्ट लुक देंगे। वन पीस ड्रेस अवॉयड करें। अगर स्किनी फीगर है तो टाइट्स या टॉप पहन सकती हैं।

    मेकअप

    मेकअप में ब्रॉन्ज या टैन लुक अच्छा लगेगा। आंखों पर ब्राउन मेकअप, स्मोकी आई मेकअप, कैट आई लाइनर स्मार्ट लुक देंगे। लेकिन रेड, मैरून या कोई भी शोख रंग न लगाएं ये ओवर लगते हैं। डे और नाइट का भी ख्याल रखते हुए मेकअप करना है।

    हेयरस्टाइल

    एनिमल प्रिंट पहनते समय हेयर स्टाइल बहुत कसा हुआ न हो। बहुत सारी गर्ल्स को लगता है कि इस पर स्लीक लुक अच्छा लगेगा लेकिन जरूरी नहीं। बाल अच्छी तरह से कंडीशंड हो, ऐसे आउटफिट्स के साथ पोनीटेल बनाएं। जूड़ा बहुत कसा हुआ नहीं होना चाहिए मेसी बन अच्छा लगेगा।

    तो इस तरह से अगर आप मेकअप, हेयरस्टाइल का ध्यान रखते हुए एनिमल प्रिंट ड्रेस कैरी करेंगी तो नो डाउट हर कोई आपके स्टाइल को नोटिस करेगा।

    Pic credit- unsplash