Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2024 के मोस्ट स्टाइलिश लोगों की लिस्ट में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने बनाई जगह

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 02:51 PM (IST)

    हाल ही में New York Times ने साल 2024 के मोस्ट स्टाइल लोगों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सालभर अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहे राधिका मर्चेंट और अनंत अबाली का नाम भी शामिल है। बता दें कि यह कपल इसी साल शादी के बंधन में बंधा है। राधिका-अनंत के अलावा इस लिस्ट में और भी कई लोग शामिल हैं।

    Hero Image
    मोस्ट स्टाइलिश लोगों की लिस्ट में शामिल हुए अनंत-राधिका (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। दिसंबर का महीना आते ही लोग नए साल की शुरुआत की राहत देखने लगते हैं। वहीं, साल खत्म होने से पहले हर कोई पूरे साल हुए अलग-अलग इवेंट्स और घटनाओं के बारे में जानने को उत्सुक रहता है और इसलिए साल के अंत में अलग-अलग कैटेगरी में कई सारी लिस्ट जारी की जाती हैं। इसी क्रम में हाल ही में द न्यूयॉर्क टाइम्स ने साल 2024 के सबसे ज्यादा स्टाइलिश लोगों की एक लिस्ट जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि इस लिस्ट में इसी साल शादी के बंधन में बंधे राधिका मर्चेंट और अनंत अबाली का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट के न्यूयॉर्क टाइम की 2024 की सबसे स्टाइलिश लोगों की सूची के अनुसार, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी 2024 के सबसे स्टाइलिश लोगों में से कुछ हैं। यह कपल इस साल अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा रहा था। अपनी शादी और उससे पहले हुए प्री-वेडिंग इवेंट के बाद से भी राधिका और अनंत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल हुई थी।

    न्यूयॉर्क टाइम्स 2024 के सबसे स्टाइलिश लोग

    मोस्ट स्टाइलिश 2024 की इस लिस्ट में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी को शामिल करते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि एक रेड कार्पेट, पॉप्सिकल्स के आकार का इमेरेल्ड (पन्ना रत्न) से लेकर रिहाना तक, इनके प्री-वेडिंग और शादी के उत्सव में सबकुछ शामिल था। इस कैप्शन के साथ ही न्यूयॉर्क टाइम्स ने कपल की एक तस्वीर भी शेयर की है, जो उनके प्री-वेडिंग इवेंट से ली गई है। इस तस्वीर में राधिका पेस्टल शेड का हैवी वर्क वाला लहंगा और अनंत उनसे मैच करती हुई शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं।

    राधिक-अनंंत के अलावा न्यूयॉर्क टाइम्स की इस लिस्ट में बेयॉन्से, जेंडाया, एडेल, चार्ली एक्ससीएक्स, निकोला कफलान, कोलमैन डोमिंगो, डैनियल क्रेग, डेमी मूर, दक्षिण कोरियाई शार्पशूटर किम येजी, हसन मिन्हाज, चैपल रोन, सिंथिया एरिवो, एरियाना ग्रांडे जैसी मशहूर हस्तियों के नाम भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें-  एक-दूजे के हुए Sobhita और Naga Chaitanya, वेडिंग लुक इतना खास कि तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स

    सालभर चर्चा में राधिका-अनंत की शादी

    अपने समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी से इस साल एक-दूसरे से साथ शादी रचाई। मुंबई में शादी के बंधन में बंधने से पहले यह कपल अपने प्री-वेडिंग इवेंट को लेकर भी काफी चर्चा में रहा था। शादी से पहले हुए 2 प्री- वेडिंग इवेंट्स में रिहाना, कैटी पेरी, एंड्रिया बोसेली, बैकस्ट्रीट बॉयज, जस्टिस बीबर और डेविड गुएटा जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे।

    इसके बाद 12 जुलाई, 2024 को दोनों ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला में Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी की। तीन दिवसीय शादी समारोह में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन, टोनी ब्लेयर, जॉन सीना, किम कार्दशियन, क्लोई कार्दशियन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर शामिल हुए थे।

    यह भी पढ़ें-  Face Serum लगाते समय भूल से भी न करें ये गलत‍ियां, फायदे की जगह स्‍क‍िन को होगा नुकसान