Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाकर चेहरे का हुलिया सुधार सकती है फिटकरी, नोट करें इसे यूज करने का सही तरीका

    फिटकरी दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने और चेहरे का हुलिया सुधारने का एक शानदार तरीका है। जी हां अगर आप भी त्वचा से जुड़ी कुछ समस्याओं से परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। दरअसल यहां हम स्किन के लिए फिटकरी का सही इस्तेमाल (Alum For Skin) बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपके लिए बेदाग और निखरी त्वचा पाना आसान हो जाएगा।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 11 Feb 2025 04:48 PM (IST)
    Hero Image
    Alum For Skin: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरीके से करें फिटकरी का इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Alum For Skin: धूल-मिट्टी, प्रदूषण, गलत खान-पान, स्ट्रेस और खराब दिनचर्या जैसे कई फैक्टर्स चेहरे पर दाग-धब्बे, मुंहासे और झाइयों की वजह बनते हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलू नुस्खों में भी इन परेशानियों का समाधान छिपा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिटकरी, जिसे अंग्रेजी में Alum कहा जाता है, एक ऐसा ही नेचुरल उपाय है जो त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने और चेहरे का हुलिया सुधारने में मददगार साबित हो सकता है। आइए, जानते हैं कि फिटकरी कैसे काम करती है और इसे यूज करने का सही तरीका (How To Use Alum For Blemishes) क्या है।

    फिटकरी क्या है और यह कैसे काम करती है?

    फिटकरी एक नेचुरल मिनरल है जो पोटेशियम और एल्युमिनियम सल्फेट से बना होता है। यह अपने एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एस्ट्रिंजेंट गुणों के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि यह त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में इतना असरदार है। फिटकरी स्किन के पोर्स को साफ करती है, ऑयल कंट्रोल करती है और बैक्टीरिया को पनपने से रोकती है। इसके अलावा, यह त्वचा की सूजन को कम करने और दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मदद करती है।

    त्वचा के लिए फिटकरी के फायदे

    • दाग-धब्बों को करे कम: फिटकरी में मौजूद एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं। यह त्वचा की टोन को इवन करने और रंगत को निखारने में सहायक है।
    • मुंहासों से दिलाए छुटकारा: फिटकरी का एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से मुंहासे और पिंपल्स की समस्या कम हो जाती है।
    • त्वचा को रखे टाइट: फिटकरी त्वचा के रोमछिद्रों को सिकोड़ने और त्वचा को टाइट करने में मदद करती है। इससे त्वचा जवां और चमकदार दिखती है।
    • झाइयों को दूर करे: फिटकरी का उपयोग त्वचा की झाइयों को कम करने में भी कारगर है। यह त्वचा की रंगत को साफ और निखारने में मदद करती है।
    • त्वचा की सूजन कम करे: फिटकरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- इस 7 Day Beauty Challenge से मिलेगी खूबसूरत और निखरी स्किन, एक हफ्ते में चेहरे पर दिखने लगेगा ग्लो

    फिटकरी का यूज करने का सही तरीका

    फिटकरी का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि यह त्वचा के लिए सेफ और इफेक्टिव हो। आइए, यहां आपको फिटकरी का इस्तेमाल करने के कुछ सही तरीके बताते हैं।

    • फिटकरी का पानी बनाएं: सबसे पहले फिटकरी के एक टुकड़े को पानी में घोलें। इसे कुछ मिनट तक पानी में रहने दें ताकि यह अच्छी तरह घुल जाए। इस पानी को छानकर एक साफ बोतल में भर लें। इस पानी का यूज चेहरे को धोने के लिए किया जा सकता है।
    • फिटकरी का फेस पैक: फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें। इसे गुलाबजल या शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह पैक त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने और चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करेगा।
    • फिटकरी का टोनर: फिटकरी के पानी को टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे को धोने के बाद कॉटन की मदद से फिटकरी के पानी को चेहरे पर लगाएं। यह स्किन के पोर्स को साफ करेगा और त्वचा को टाइट करेगा।
    • फिटकरी का स्क्रब: फिटकरी पाउडर को चंदन पाउडर या बेसन के साथ मिलाकर स्क्रब बनाएं। इस स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर पानी से धो लें। यह स्क्रब त्वचा के डेड स्किन सेल्स को हटाने और त्वचा को निखारने में मदद करेगा।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • फिटकरी का इस्तेमाल करते समय इसे आंखों के आसपास लगाने से बचें।
    • अगर स्किन सेंसिटिव है, तो फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
    • फिटकरी का ज्यादा यूज त्वचा को रूखा बना सकता है, इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें।

    यह भी पढ़ें- कोरियन स्किन केयर ट्रेंड्स को कर रहे हैं आंख बंद करके फॉलो, तो पहले जान लें ये जरूरी बातें

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।