Akshaya Tritiya: इस अक्षय तृतीया खुद को गिफ्ट करें ये स्टाइलिश ज्वैलरी, जो हैं हर एक आउटफिट्स के लिए बेस्ट
Akshaya Tritiya कल यानी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सोने-चांदी की खरीददारी को शुभ माना जाता है तो अगर आप भी है ज्वैलरी की शौकीन तो इन ज्वैलरीज़ को करें अपने कलेक्शन में शामिल।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Akshaya Tritiya: 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जााएगा। हिंदू रीति-रिवाजों और परंपरा के मुताबिक इस दिन सोना, चांदी, वाहन, मकान, दुकान, फ्लैट, प्लॉट आदि की खरीददारी काफी शुभ मानी जाती है, लेकिन सबसे ज्यादा फोकस ज्वैलरी पर ही होता है। तो क्यों न इस शुभ मौके पर आप भी खुद को दें कुछ अलग गिफ्ट। सोने-चांदी से हटकर कुछ अलग तरह की ज्वैलरी को करें अपने एक्सेसरीज़ कलेक्शन में शामिल। आइए जानते हैं किस तरह की ज्वैलरी आप इस मौके पर खरीद सकती हैं।
अक्षय तृतीया का क्या है महत्व?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। इस तिथि को आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसका फल अक्षय रहता है। उसमें कभी भी कोई कमी नहीं होती है। सोना, चांदी, आभूषण या प्रॉपर्टी को माता लक्ष्मी का भौतिक स्वरूप मानते हैं।
कफ ब्रेसलेट्स
कुछ ट्रेंड्स अपने यूनिकनेस की वजह से आज भी महिलाओं की पसंद बने हुए हैं उन्हीं में से एक है स्टेटमेंट कफ ब्रेसलेट्स। गोल्डेन, सिल्वर और क्रिस्टल एम्बेलिश्ड कफ ब्रेसलेट्स को आप ओकेज़न के हिसाब से अलग-अलग आउटफिट्स के साथ टीमअप कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात कि इस तरह के ब्रेसलेट्स फुल स्लीव शर्ट्स से लेकर स्लीवलेस टर्टल नेक टॉप और यहां तक कि ए लाइन कुर्ते के साथ भी कैरी किए जा सकते हैं।
मल्टी लेयर चेन
महिलाओं के ज्वैलरी कलेक्शन में चेन जरूर शामिल होता है। एक पतली से पेंडेट या बिना पेंडेंट वाली गोल्डेन चेन पहनने के बाद किसी दूसरी तरह की ज्वैलरी न भी कैरी करें तो काम चल जाता है। फैशन और ट्रेंड के हिसाब से इनके डिज़ाइन में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं लेकिन ये आज भी महिलाओं के ज्वैलरी का खास हिस्सा हैं। वैसे आजकल मल्टीलेयर चेन ट्रेंड में हैं, जिन्हें आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक के साथ कैरी कर सकती हैं। तो ऐसा चेन भी आप इस मौके पर खरीद सकती हैं।
पर्ल ईयररिंग्स
पर्ल ज्वैलरी एवरग्रीन होती हैं मतलब ये कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। झुमके से लेकर नेकलेस, ब्रेसलेट्स हर एक में पर्ल का टच रॉयल लुक देता है। पर्ल की सबसे अच्छी बात कि ये गोल्डेन से लेकर सिल्वर तक के साथ जंचते हैं और इन्हें हर एक मौके पर बिंदास होकर कैरी किया जा सकता है। फिर चाहे वह फ्रेंड्स के साथ किटी पार्टी हो, दोपहर क्लाइंट के साथ मीटिंग या फिर डिनर डेट।
ओवरसाइज्ड बटन ईयररिंग्स
बटन ईयररिंग्स कुछ नई तरह की ज्वैलरी नहीं है बल्कि हमारी दादी-नानी मां भी कुछ इस तरह की ज्वैलरी कैरी किया करती थी बस बदलते वक्त के साथ इनके डिज़ाइन में थोड़े-बहुत बदलाव देखने को मिले हैं। जैसे अब बटन ईयररिंग्स और ज्यादा बड़े साइज़ के साथ कलरफुल स्टोन्स में अवेलेबल हैं। रूबी, एमरॉल्ड, टोपाज़ जैसे रंग-बिरंगे स्टोन्स इनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। ऐसी ईयररिंग्स को आप जंपसूट्स से लेकर धोती पैंट्स, सूट और यहां तक की साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
ज्वैलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें
- क्वॉलिटी का सबसे खास ध्यान रखें
- हमेशा हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरीदें
- विश्वसनीय ज्वैलर्स के यहां से खरीददारी करें
- अपने शहर में सोने का रेट पता करें
- 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनते
- मेकिंग चार्जेंस पर मोल-भाव कर सकते हैं।
Pic credit- Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।