Aditi Rao Hydari ने बताया अपना ब्यूटी सीक्रेट, फ्लोलेस स्किन के लिए करती हैं इस एक चीज का इस्तेमाल
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari beauty secrets) अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उनकी फ्लोलेस स्किन का राज है खूब पानी पीना और हाइड्रेटेड रहना। साथ ही खुद को हेल्दी रखने के लिए वह कुछ और बातों का भी खास ख्याल रखती हैं। आइए जानते हैं उनका ब्यूटी सीक्रेट।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari skincare routine) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी स्टाइलिंग और खूबसूरती के चलते सुर्खियां बटोरती हैं। कई लोग उनकी स्किन और नेचुरल ब्यूटी के कायल हैं। यही वजह है कि हर कोई उनकी जैसी फ्लोलेस स्किन पाना चाहता है, लेकिन कई महंगे प्रोडक्ट्स भी ऐसा करने में नाकाम साबित होते हैं।
ऐसे में खुद एक्ट्रेस अपनी इस खूबसूरती का राज (Aditi Rao Hydari beauty secrets) फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने कई इंटरव्यू में यह बताया है कि उनकी इसे फ्लोलेज और ग्लोइंग स्किन का राज क्या है। एक्ट्रेस ने बताया कि खूबसूरत दिखने के लिए वह ढेर सारा पानी पीती है, जिससे उनकी स्किन हाइड्रेट रहे। आइए जानते हैं उनकी खूबसूरती का राज-
यह भी पढ़ें- एक्ने-पिंपल्स से लड़ने का ढूंढ रहे हैं नेचुरल तरीका? गोंद कतीरा और सब्जा की ड्रिंक करेगी आपकी मदद
एक्ट्रेस की खूबसूरत स्किन का राज
एक्ट्रेस ने बताया कि ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन पाने के लिए वह खुद को हाइड्रेट रखती हैं। साथ ही वह अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं। अच्छी स्किन ( flawless skin tips) के लिए वह डाइट में ग्लूटेन और डेयरी प्रोडक्ट्स को डाइट में शामिल कर नहीं करती हैं। खासकर ग्लूटेन से वह जितना संभव हो दूरी बनाकर रखती हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह खुश रहती हैं, जिससे उनकी स्किन पर इसका पॉजिटिव असर पड़ता है।
इस चीज का इस्तेमाल करती हैं एक्ट्रेस
इसके अलावा उनकी स्किनकेयर रूटीन में हाइलूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid) जरूर शामिल रहता है, जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाता है। आइए जानते हैं स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है हाइलूरोनिक एसिड-
- हाइड्रेटेड रखने में मददगार- यह एसिड स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इसका मतलब है कि हाइलूरोनिक एसिड स्किन में बनाए रखने में बहुत अच्छा है। यही कारण है कि इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइजिंग क्रीम, लोशन, टोनर और सीरम में भी किया जाता है।
- यह त्वचा को लचीला बनाता है- हाइलूरोनिक एसिड त्वचा को खिंचाव और लचीलापन देता है और इसके इस्तेमाल से स्किन में होने वाली झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही हाइलूरोनिक एसिड घावों को तेजी से भरने में भी मदद करता है और निशान को कम कर सकता है। इसके अलावा यह एक्जिमा से राहत दिलाता है और चेहरे की रेडनेस भी दूर कर सकती है।
यह भी पढ़ें- रूखी त्वचा भी हो जाएगी मखमली मुलायम, बस सुबह उठते ही चेहरे पर करें इन 5 चीजों का इस्तेमाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।