Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टशन मॉडलिंग का

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    टशन मॉडलिंग का

    पढ़ाई के साथ मॉडलिंग भी..। भई खूब है हौसला। एक नई पौध तैयार हो रही है टीन मॉडल्स की। शौक, शोहरत, काम, इनकम, स्टेटस, स्टडीज सब मिल रहा है इन्हें..। मिलते है कुछ ऐसे ही टीन मॉडल्स से..
       दोस्तो, अगर आप थोड़े अच्छे दिखते हैं और हर किसी को अपने लुक्स से इंप्रेस कर देते हैं तो आपको झट से कॉम्पि्लमेंट मिल जाएगा, ..यार मॉडलिंग में क्यों नहीं चले जाते? आप सुनते हैं और हंस कर बात हवा में उड़ा देते हैं। मन ही मन सोचते हैं कि मॉडलिंग में तो मैं भी जाना चाहता हूं, लेकिन पढ़ाई भी तो है। अगर पैशन के पीछे दौड़ूंगा, तो पढ़ाई में पीछे छूट जाऊंगा। पैरेंट्स नाराज होंगे सो अलग।
       फिर आप सोचते हैं, .. क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मैं मॉडलिंग फील्ड में छा जाऊं, दोस्तों में धाक जमा दूं, सब जानने वाले मेरे फोटो और वीडियो क्लिप्स देखें और पढ़ाई भी साथ-साथ चलती रहे।
       ऐसा हो सकता है, बशर्ते कि आप अपनी पढ़ाई के साथ कोई समझौता न करें। कई टीनएज मॉडल्स ऐसे हैं, जो मॉडलिंग की खूबसूरत दुनिया में भी आ गए हैं और अपनी हायर स्टडीज के सपने को भी साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उम्र में छोटे जरूर हैं, लेकिन सपनों और हकीकत को मैनेज करना इन्हें खूब आता है। इनकी दुनिया कैसी है, आइए जानते हैं ..
       कॉन्फिडेस कमाल
       जब छोटी थीं तो कैमरे के सामने रो पड़ती थीं तान्या सचदेव, लेकिन आज वह ढेरों कैमरों की चमक के सामने भी घबराती नहीं। गजब का आत्मविश्वास पाया है तान्या ने मॉडलिंग में आकर। सिर्फ 14 साल की हैं, लेकिन किसी से भी बात करने में हिचक नहीं लगती। समझदारी से बात करते हुए कहती हैं, 'मोर कॉन्फिडेंट और फ्रेंडली हो गई हूं मैं। कैमरे के सामने जरा भी नहीं घबराती, बल्कि खुशी मिलती है। पहले से ज्यादा अच्छा हो गया है मेरा लाइफ स्टाइल। अपने स्कूल फ्रेंड्स को देखकर लगता है कि कुछ अलग से है मुझमें, जो मैं यह सब कर पा रही हूं। मैं पढ़ाई में भी आगे हूं और करियर में तो हूं ही। पर मैं अपनी फीलिंग किसी को बताती नहीं।' तान्या में कई सारी पॉजिटिव क्वालिटीज मॉडलिंग में आने के बाद से आई हैं, लेकिन वह कोई एटीट्यूड नहीं पालतीं। कहती हैं, 'मुझे एटीट्यूड दिखाने वाले अच्छे नहीं लगते। मैं जैसी भी रही हूं, वैसी ही रहना चाहती हूं।'
       जिंदगी लाइव
       अंकित राज जबलपुर से दिल्ली आ गए मॉडलिंग में अपनी जगह बनाने। जब ढेर सारे लोगों के सामने रैम्प पर चले, तो अपने आत्मविश्वास का अंदाजा हो गया। उन्होंने अपने सीनियर मॉडल्स को देख-देख कर सीखा और अपनी कमियां दूर कीं। वह कहते हैं, 'मुझमें काफी बदलाव आया। एक स्टूडेंट के लिए मॉडलिंग करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसमें पढ़ाई के लिए टाइम मिल जाता है। शूट के दिनों को छोड़कर बाकी दिन आप फ्री होते हैं। हां, रेगुलर जिम जाने के लिए दो घंटे चाहिए, ताकि शरीर को फिट रखा जा सके।' अंकित ने परीक्षाओं के कारण कुछ अवसर छोड़े, लेकिन पढ़ाई के साथ समझौता नहीं किया।
       किताबों का साथ
       तान्या का शूट हो या ऑडीशन, किताबें उनके साथ चलती हैं। शूट पर भी पढ़ने के लिए वह कोई न कोई कोना ढूंढ़ ही लेती हैं। काम से कितनी भी थक जाएं, घर जाकर होमवर्क करती हैं। रात देर तक पढ़ाई करती हैं। कुछ इस तरह मैनेज किया है तान्या ने अपनी पढ़ाई और मॉडलिंग को। वह कहती हैं, 'कुछ बच्चे मॉडलिग करते हैं तो पढ़ाई छोड़ देते हैं, पर मैं दोनों को मैनेज कर लेती हूं। मेरी कभी क्लास में अटेंडेंस कम नहीं रही। कभी-कभार छुट्टी लेती हूं। ज्यादा जरूरी हो तो हॉफ डे लेती हूं या फिर शनिवार और इतवार को अपने शूट करती हूं।' पढ़ाई के प्रति तान्या का लगाव देखकर स्कूल टीचर्स भी उसकी मदद करते हैं। मां सीमा सचदेव को भी उनके पैशन से कोई गुरेज नहीं।
       चाहत की चाहत
       'जब पहली बार रैम्प पर चला और कैमरों ने क्लिक किया, तो मुझे लगा जैसे मैं सपना देख रहा हूं। अब तो मैं इसी करियर पर फोकस करूंगा।' बचपन से मॉडल बनने की चाहत रखने वाले चाहत लवानिया ने जब अपना 17 किलो वजन कम किया, तो उन्हें लगा कि जैसे उनकी मंजिल यही है। दसवीं से ही ऑडीशन देना शुरू कर दिया था उन्होंने। टीन इंडिया के लिए सलेक्शन भी हुआ लेकिन एग्जाम्स के कारण गए नहीं। उनकी स्केचिंग, पेंटिंग अच्छी है। मेहनत करके निफ्ट में जगह पा ली। वह फैशन डिजाइनिंग भी करेंगे और मॉडलिंग भी। कहते हैं, 'मॉडलिंग में स्कोप बढ़ रहा है। यहां फिजिक के साथ पर्सनैलिटी मैटर करती है। अगली बार पूरी तैयारी से मेन्स फैशन वीक का ऑडीशन दूंगा।' मॉडलिंग में आने के बाद से चाहत वर्कआउट पर ध्यान देते हैं और टाइम मैनेजमेंट सीख गए हैं।
       मुश्किल डगर
       दोस्तों तान्या न तो यह फील्ड छोड़ेंगी और न ही अपनी पढ़ाई पर कोई प्रभाव पड़ने देंगी। वह हायर एजुकेशन के लिए भी तैयार हैं। लेकिन कहती हैं, 'जिसमें 15 घंटे काम करने की क्षमता और टैलेंट हो, वही इस फील्ड में आए, क्योंकि बहुत टफ है यह फील्ड।' चाहत भी समझ रहे थे कि आसान होगा मॉडलिंग करना, लेकिन जब कई सीनियर मॉडल्स के साथ खड़े हुए, तो पता लगा कि वे कहां पर हैं? अंकित भी घर से बाहर रह कर संघर्ष कर रहे हैं। दोस्तो, बहुत लुभाता है यह करियर, क्योंकि इसमें ग्लैमर शामिल है। अगर आप अपने शौक और कर्तव्य को मैनेज कर सकते हैं, तभी आगे बढ़ें। आसान नहीं है यह डगर।
       तान्या सचदेव: मैंने करियर और अपनी आम जिंदगी को मिक्सअप नहीं किया। मुझे यह लाइन पसंद है। मैं तो इसे एंजॉय करती रही हूं, लेकिन इसमें संघर्ष भी है।
       चाहत लवानिया: मॉडलिंग में आने पर पता चला कि आप कहां स्टैंड करते हैं। काम पर फोकस करना आ गया है मुझे। इसमें ही करियर बनाना है। मेहनत के साथ पूरी तैयारी करनी है..
       अंकित राज: मेरी पढ़ाई में रुकावट कभी नहीं आई। परीक्षाओं के कारण कई अवसर भी गंवाए, लेकिन उनका अफसोस नहीं। मॉडलिंग में तो अवसर और मिलेंगे, पर पढ़ाई के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। [यशा माथुर]
      

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें