Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Festive Season में चेहरे की रौनक बढ़ाएंगे घर पर बने 8 Face Scrub, नोट करें इस्तेमाल का आसान तरीका

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 11:39 PM (IST)

    बदलते मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है जिससे उसे खास देखभाल की जरूरत होती है। घरेलू फेस स्क्रब (DIY Face Scrub) जैसे बेसन चीनी शहद और ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन हटाते हैं और नमी को बनाए रखते हैं। Festive Season में इन स्क्रब का इस्तेमाल त्वचा को फ्रेश सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाकर उसे चमकदार बनाता है।

    Hero Image
    Festive Season में घर बैठे मिलेगी ग्लोइंग स्किन, इन 8 फेस स्क्रब का करें इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम में बदलाव के साथ हमारी त्वचा भी रूखी और बेजान होने लगती है। ऐसे में त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। घरेलू फेस स्क्रब (Homemade Face Scrubs) इस समस्या का एक बेहतरीन समाधान हैं। ये न सिर्फ त्वचा को गहराई से साफ करते हैं बल्कि उसे प्राकृतिक पोषण भी देते हैं। बेसन, ओट्स, कॉफी, शहद और चीनी जैसे आसानी से मिलने वाली चीजें से बने ये स्क्रब त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना ही डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) को हटाकर उसे मुलायम और चमकदार बनाते हैं। इनमें मौजूद प्राकृतिक तत्व त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और नमी को बरकरार रखते हैं, जिससे आपकी त्वचा स्वस्थ और खूबसूरत बनी रहती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही घरेलू फेस स्क्रब के बारे में जो आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसन और दही

    बेसन में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। यह स्क्रब त्वचा को साफ और नमी युक्त बनाता है, साथ ही त्वचा को पोषण भी देता है।

    चीनी और शहद

    चीनी और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। चीनी त्वचा के डेड सेल्स को हटाती है और शहद त्वचा में नमी बरकरार रखता है।

    नींबू और चीनी

    नींबू के रस में चीनी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। जिसमें नींबू से त्वचा साफ होती है और चीनी से डेड स्किन हटती है।

    यह भी पढ़ें- दीवाली पर चेहरे पर दिखेगा कमाल का ग्लो, बस रात को लगा लें बेसन के ये फेस पैक्स

    ओट्स और दूध

    ओट्स को पीसकर उसमें दूध मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। यह स्क्रब नमी प्रदान करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।

    कॉफी और नारियल तेल

    कॉफी पाउडर में नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस स्क्रब से त्वचा की गहराई से सफाई होती है और नमी भी बनी रहती है, जिससे त्वचा चमकदार दिखती है।

    संतरे के छिलके और गुलाब जल

    संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर बनाकर उसमें गुलाब जल मिलाएं। यह स्क्रब त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है और टैनिंग को हटाने में मदद करता है।

    हल्दी और बेसन

    बेसन में हल्दी और गुलाब जल मिलाएं। यह स्क्रब त्वचा को फ्रेश, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है, साथ ही दाग-धब्बों को भी कम करता है।

    चावल का आटा और दही

    चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। यह स्क्रब डेड स्किन को हटाकर त्वचा को निखारता है और नमी को बनाए रखता है।

    यह भी पढ़ें- इस Diwali बिना पार्लर जाए पाना चाहती हैं सोने-सा निखार, तो 4 आसान स्टेप्स में करें ये सस्ता गोल्ड फेशियल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।