Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wedding Mehndi Design: इस वेडिंग सीजन रचाएं ये 5 मेहंदी डिजाइन, फ्रंट और बैक दोनों तरफ से दिखेंगे खूबसूरत

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 05:49 PM (IST)

    शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में जाहिर है आपके भी किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी का न्यौता आपको आया होगा। अब शादी है तो मेहंदी तो रचनी ही चाहिए। तो अगर आप शादी अटेंड करने के लिए हाथों पर कोई क्लासी मेहंदी डिजाइन (Wedding Mehndi Designs) लगाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

    Hero Image
    शादियों के लिए हाथों पर लगाएं ये मेहंदी डिजाइन (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी का मौसम आते ही मेहंदी लगाने का उत्साह बढ़ जाता है। मेहंदी न केवल सौभाग्य और खुशहाली का प्रतीक है, बल्कि यह हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ाती है। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में स्टाइलिश और यूनिक मेहंदी डिजाइन (Wedding Mehndi Designs) की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 बेहतरीन मेहंदी डिजाइन (Wedding Mehndi Inspiration), जो फ्रंट और बैक हाथ दोनों पर बेहद खूबसूरत लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मेहंदी डिजाइन को लगाकर आप कोई भी शादी अटेंड करेंगी, तो एक बार तो जरूर आप से पूछेंगे कि यह खूबसूरत डिजाइन (Mehndi Designs for Wedding) कहां से लगवाया।

    ट्रेडिशनल फ्लोरल पैटर्न

    (Picture Courtesy: Instagram)

    यह क्लासिक डिजाइन हर सीजन में ट्रेंड में रहता है। इसमें गहरे फूल, पत्तियां और जालीदार पैटर्न शामिल होते हैं, जो हाथों को एलिगेंट लुक देते हैं। फ्रंट हाथ पर बड़े फूल और बैक हाथ पर डिटेल्ड जाली का काम करवाएं।अंगुलियों पर छोटे-छोटे बेल-बूटे बनवाएं। हथेली पर एक बड़ा मंडला बनाने से डिजाइन और भी ग्लैमरस लगेगा।

    यह भी पढ़ें: शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 मार्केट, अफोर्डेबल रेट्स में खरीद सकेंगे ट्रेंडिंग कपड़े

    अरेबिक मेहंदी डिजाइन

    (Picture Courtesy: Instagram)

    अरेबिक मेहंदी में जीमेट्री पैटर्न, लहरदार लाइनें और बोल्ड स्ट्रोक शामिल होते हैं। यह डिजाइन मॉडर्न और रॉयल लुक देता है। फ्रंट हाथ पर बोल्ड लाइन्स और बैक हाथ पर फीमेल फिगर (जैसे पीकॉक या महिला की आकृति) बनवाएं। कलाई पर ब्रैसलेट इफेक्ट देने के लिए मोटी लाइन्स का इस्तेमाल करें।

    मॉडर्न इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन

    (Picture Courtesy: Instagram)

    इस डिजाइन में भारतीय और पश्चिमी तत्वों का मिश्रण होता है। जैसे- हीरों के शेप, हार्ट्स और मिनिमलिस्ट पैटर्न।फ्रंट हाथ पर छोटे-छोटे डॉट्स और कर्ली लाइन्स बनवाएं। बैक हाथ पर एक सेंट्रल डिजाइन (जैसे मांडला या हार्ट) बनवाकर उसे डिटेल्स से सजाएं।

    मोर पैटर्न मेहंदी

    मोर का डिजाइन शान, ग्लैमर और सुंदरता का प्रतीक है। यह ब्राइडल और सगाई के लिए परफेक्ट है। फ्रंट हाथ पर मोर की पूंछ बनवाएं और बैक हाथ पर उसका चेहरा डिटेल करें। मोर के पंखों में ज्यादा भराव डालकर डार्क और रिच लुक पाएं।

    शैडो एफेक्ट मेहंदी

    (Picture Courtesy: Instagram)

    इस डिजाइन में दो टोन की मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे शैडो और 3D इफेक्ट बनता है। फ्रंट हाथ पर हल्की मेहंदी और बैक हाथ पर डार्क शेड का इस्तेमाल करें। पैटर्न के कुछ हिस्सों को जानबूझकर गाढ़ा रखें ताकि कंट्रास्ट बने।

    ऐसे करें मेहंदी का रंग गाढ़ा?

    मेंहदी के ये खूबसूरत डिजाइन तभी और सुंदर नजर आएंगे, जब इनका रंग चढेगा। इसलिए मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए, जब मेहंदी हल्की सूख जाए, तो इसपर नींबू और चीनी का घोल लगाएं। इससे मेंहदी का रंग गहरा होगा। इसके अलावा, तवे पर लौंक को गर्म करके उसकी भाप भी हाथों पर ले सकते हैं। इससे भी मेहंदी का रंग खूब गाढ़ा होता है। मेहंदी जब सूख जाए, तो इसे हटाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें, बल्कि सरसों के तेल से धीरे-धीरे रगड़कर इसे साफ करें। 

    यह भी पढ़ें: दोस्त की शादी में दिखना है सबसे खूबसूरत, तो इन चीजों को ध्यान में रखकर करें कपड़ों की खरीददारी