Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगे क्रीम और सीरम से भी नहीं ठीक हो रहे एक्ने, तो आजमा कर देखें नीम से बने 5 फेस पैक्स

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:31 AM (IST)

    क्या आपको भी अक्सर एक्ने और पिपंल होते रहते हैं? अगर हां तो घबराइए मत। एक बहुत ही आसान और सस्ते उपाय से आप एक्ने की समस्या को दूर कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं नीम की। नीम की पत्तियों से बना फेस पैक ( Neem Acne Face Packs) एक्ने से लड़ने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

    Hero Image
    नीम की पत्तियों से बनाएं ये 5 फेस पैक (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। एक्ने यानी मुंहासे एक आम स्किन प्रॉब्लम है, जो ज्यादातर टीनेजर्स और युवाओं को होता है। हालांकि, गलत खान-पान, स्ट्रेस, हार्मोनल इंबैलेंस और त्वचा की सही देखभाल न करने के कारण यह किसी को भी मुंहासे हो सकते हैं। इनसे छुटकारा पाने का सस्ता और असरदार उपाय नीम की पत्तियों (Neem Face Packs for Acne) में छिपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, एक्ने ठीक करने के लिए नीम एक प्राकृतिक और असरदार उपाय है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ करने और एक्ने को कम करने में मदद करते हैं। आज हम आपको नीम से बने 5 फेस पैक्स के बारे में बताएंगे, जो एक्ने को कम करने और त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करेंगे।

    नीम और हल्दी का फेस पैक

    इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच नीम पाउडर में आधी चम्मच हल्दी पाउडर पाउडर मिलाएं और गुलाब जल की मदद से पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। इस पेस्ट को लगाते समय ध्यान रखें कि यह आंखों के पास न जाएं, वरना तेज जलन होगी। इस फेस पैक को लगाने से चेहरे के एक्ने कम होंगे और एक्ने के कारण होने वाली सूजन और रेडनेस से भी आराम मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- चेहरे के डेड सेल्स हटाने से लेकर डार्क स्पॉट्स कम करने तक, चंदन पाउडर से दूर होंगी कई परेशानियां

    नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

    एक चम्मच नीम पाउडर में एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाएं और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट थोड़ा गाढ़ा बनाएं और पूरे चेहरे पर बराबर मात्रा में लगा लें। 15-20 मिनट सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। इस फेस पैक से चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल कम होगा और स्किन भी डिटॉक्स होगी।

    नीम और शहद का फेस पैक

    एक चम्मच नीम पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इस फेस पैक से न सिर्फ एक्ने कम होंगे, बल्कि स्किन भी मॉइश्चराइज होगी

    नीम और एलोवेरा जेल का फेस पैक

    इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच नीम पाउडर लें और उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें। इस फेस पैक को लगाने से चेहरे की गंदगी साफ होगी और त्वचा को ठंडक भी मिलेगी।

    नीम और दही का फेस पैक

    एक चम्मच नीम पाउडर में एक चम्मच दही मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इस फेस पैक से चेहरे के डेड सेल्स साफ होते हैं, एक्ने कम होते हैं और स्किन भी ग्लोइंग बनती है।

    यह भी पढ़ें- पिंपल्स से छुटकारा पाने के चक्कर में आप तो नहीं कर रहे 3 गलतियां? कम होने की बजाय बढ़ जाएगी परेशानी