Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गर्दन पर जमा कालापन दूर करने में मदद करेंगे 5 टिप्स, बस किचन में रखी इन 3 चीजों का करें यूज

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:13 AM (IST)

    क्या आपकी गर्दन पर भी कालापन जमा हो गया है जिसे देखकर आप अनकम्फर्टेबल महसूस करते हैं? कई बार धूप में रहने पसीने या हाइजीन की कमी के कारण गर्दन का रंग बाकी शरीर से गहरा हो जाता है लेकिन चिंता मत कीजिए क्योंकि इसे दूर करना बिल्कुल मुश्किल नहीं है। आपके किचन में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जो इस कालेपन को हटा सकती हैं।

    Hero Image
    गर्दन पर जमा टैनिंग दूर करके इसे चमकदार बनाएंगे 5 टिप्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या कभी आपने गौर किया है कि आपकी गर्दन का रंग आपके चेहरे और बाकी शरीर से थोड़ा गहरा दिख रहा है? धूप में रहने, पसीने की मार या बस थोड़ी-सी लापरवाही... और देखते ही देखते गर्दन पर एक अलग ही रंगत चढ़ जाती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और अक्सर अपनी गर्दन को दुपट्टे या कॉलर से छिपाने की कोशिश करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। बता दें, इसका समाधान आपके किचन में ही छिपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! आपकी रसोई में कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप इस जिद्दी कालेपन को अलविदा कह सकते हैं और अपनी गर्दन को फिर से साफ, चमकदार और बेदाग बना सकते हैं। तो चलिए, बिना किसी देरी के जानते हैं उन 5 आसान और असरदार टिप्स के बारे में।

    नींबू और शहद का कमाल

    नींबू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है और शहद स्किन को नमी देता है। आप एक चम्मच नींबू का रस लें और उसमें आधा चम्मच शहद मिला लें। इस मिश्रण को अपनी गर्दन के काले हिस्से पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 2-3 बार करें।

    बेसन और दही का पैक

    यह पैक त्वचा की गंदगी को साफ करता है और रंगत निखारता है। इसके लिए 2 बड़े चम्मच बेसन में 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे अपनी गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए पानी से धो लें। आप इसे हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- गुलाबी नि‍खार पाने के ल‍िए 3 तरीकों से करें चुकंदर का इस्‍तेमाल, खूबसूरती देख हर कोई हो जाएगा दीवाना

    आलू का रस 

    आलू में भी नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं। आप एक छोटा आलू कद्दूकस कर लें और उसका रस निचोड़ लें। इस रस को सीधे अपनी गर्दन के काले हिस्से पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। इसे रोजाना भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    चावल का आटा और दूध

    यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जो डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इसके लिए 2 चम्मच चावल का आटा लें और उसमें पर्याप्त दूध मिलाएं ताकि एक पेस्ट बन जाए। इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए स्क्रब करें। 5-10 मिनट तक स्क्रब करने के बाद पानी से धो लें। इसे हफ्ते में 1-2 बार करें।

    एलोवेरा जेल और हल्दी

    एलोवेरा त्वचा को शांत करता है और हल्दी रंगत सुधारती है। 1 बड़ा चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। इसे रोजाना रात को सोने से पहले भी लगा सकते हैं।

    इन बातों का रखें ख्याल

    • इन उपायों को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से ही फर्क दिखेगा।
    • धूप में निकलने से पहले अपनी गर्दन पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
    • नियमित रूप से नहाते समय अपनी गर्दन को अच्छे से साफ करें।

    यह भी पढ़ें- दवाओं की क्या जरूरत, जब इन 5 चीजों को खाने से भी मिल सकता हैं एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट जैसा असर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।