Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरछी टोपी वाले! 5 हैट जो बना दे आपको जेंटलमेन

    सर्दी में ठंड से सिर को बचाना हो या गर्मी में धूप से टोपी आप को स्‍टाइल के साथ सहूलियत भी देती है। हम आप को ऐसी पांच कैप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप के लुक को जेंटलमेन लुक देंगी।

    By prabhapunj.mishraEdited By: Updated: Wed, 28 Jun 2017 11:30 AM (IST)
    तिरछी टोपी वाले! 5 हैट जो बना दे आपको जेंटलमेन

    बैनी कैप

    बैनी कैप ऊलेन होती है। ये आप को ठंडी जगहों पर सिर पर सर्दी लगने से बचाती है। ये आप के सिर को गर्म रखती है। किसी को नहीं पता कि इसे बैनी क्‍यों कहा जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि कैप के ऊपर के हिस्‍से को बीन कहा जाता है इसलिये इसका नाम बैनी रख दिया गया। ये आप को कैजुअल विंटर लुक देता है। इसे आप सर्दी भरी सुबह और ठंडी रातों को भी लगा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    फ्लैट कैप

    फ्लैट कैप इंग्‍िलश हंटिग ट्रेडीशन कैप है। अमेरिका में हर न्‍यूजपेपर ब्‍वाय के सिर पर आप को ये कैप मिलेगा। ये आप को थोड़ा सा कैजुअल लुक देता है। अगर आप डार्क कलर की लेदर फ्लैट कैप पहनते हैं तो ये आप को बिलकुल डिफ्रेंट लुक देगी। वैसे गोल्‍फ खेलने वाले भी इस कैप को पहनते हैं। 

     

    बोटर कैप

    अगर आप सौ साल पहले के लोगों को देखें तो आप को हर किसी के सिर पर बोटर कैप नजर आयेगी। बोटर कैप 20वीं शताब्‍दी के दौरान बहुत लोकप्रिय थी। बोटर कैप धनवान व्‍यक्तियों की पहचान हुआ करती थी। हॉलीवुड फिल्‍म ग्रेट गेट्सबे में आप इस कैप का जलवा देख सकते हैं। अभी भी पारंपरिक मौकों पर लोग बोटर कैप में नजर आते हैं। 

     

    बेसबॉल कैप 

    बैसबॉल कैप आप की मॉर्डन स्‍नैपबेक नहीं है पर ये ट्रेडीशनल कॉटन कैप है। इस पर कोई स्‍टीकर और स्टिफ ब्रीम नहीं होता है। जबकि स्‍नैपबैक कैप एक स्‍ट्रीट वियर लुक देती है। व्‍हाइट टीशर्ट ब्‍लू जीन्‍स व्‍हाइट शूज के साथ व्‍हाइट बेसबॉल कैप आप को शानदार लुक देगी। 

     

    स्‍नैपबैक कैप

    स्‍नैपबैक कैप का चलन 1950 से है पर जब 1990 में हिपहॉप बूम आया तो हर सिर पर स्‍नैपबैक कैप नजर आने लगी। स्‍नैपबैक कैप अक्‍सर हिपहॉप सिंगर और डॉन्‍सर्स के सिर पर नजर आती है। इसे आप सिंपल टीशर्ट, जैकेट के काम्‍बो के साथ भी पहन सकते हैं। इससे आप का लुक और निखर कर आयेगा।