Malai For Skin: चेहरे पर करेंगी रोज़ मलाई का इस्तेमाल, तो होंगे ये 5 फायदे
Malai For Skin हर किसी की ख़्वाहिश होती है कि उनकी त्वचा बिल्कुल मलाई जैसी हो मुलायम और साफ हो। तो ऐसी त्वचा पाने में आपकी मदद कर सकती है मलाई। अगर आपने पहले कभी मलाई का उपयोग चेहरे पर नहीं किया है तो आइए जानें इसके फायदे।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Malai For Skin: चाहे लड़की हो या लड़का, दुनिया में ऐसा कोई नहीं जिसे बेदाग़, चमकती हुई त्वचा पसंद न हो। शायद यही वजह है कि हम सभी अपने चेहरे की चमक और ग्लो को बरकरार रखने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। हर किसी की ख़्वाहिश होती है कि उनकी त्वचा बिल्कुल मलाई जैसी हो मुलायम और साफ हो। तो ऐसी त्वचा पाने में आपकी मदद कर सकती है मलाई। अगर आपने पहले कभी मलाई का उपयोग चेहरे पर नहीं किया है, तो आइए जानें इसके फायदे।
मलाई ऐसे बनाती है चेहरे को खूबसूरत।
1. मलाई से बेहतर मॉइश्चराइज़र आपको नहीं मिलगा। मलाई को चेहरे पर लगाकर कुछ देर मसाज करें और फिर मुंह धो लें। मलाई आपकी त्वचा के डैमेज्ड टिशूज़ को रिपेयर करती है, जिससे स्किन दोबारा स्वस्थ हो जाती है।
2. मलाई का काम सिर्फ त्वचा को मॉइश्चराइज़ करना नहीं है, बल्कि इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है। इसके लिए मलाई में थोड़ा सा शहद मिलाकर मसाज करें। इससे स्किन को नमी तो मिलेगी ही साथ ही चेहरा चमकने भी लगेगा।
3. धूप में ज़्यादा रहने से कुछ लोगों के चेहरे पर काले धब्बे या पिगमेंटेशन हो जाती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए न जाने कितनी तरह की महंगी क्रीम भी असर नहीं करतीं। लेकिन अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। इन धब्बों पर मलाई लगाकर कुछ देर छोड़ दें। इसमें आप नींबू का रस भी मिला सकती हैं, जिससे इसका असर जल्दी होगा। मलाई के सूखने पर पानी से मुंह धो लें। कुछ ही दिन में चेहरे के दाग हल्के होने लगेंगे।
4. अगर आप रोज़ाना चेहरे पर मलाई से मसाज करेंगे तो आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां रहेगी। मलाई में मौजूद प्रोटीन और विटामिन स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे स्किन जवां बनी रहती है।
5. आप यह जानकर शायद हैरान हों कि मलाई त्वचा की रंगत को भी निखारती है। मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन पर मौजूद टेनिंग को दूर कर के स्किन को नेचुरल तरीके से निखारती है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। मलाई को त्वचा पर ट्राइ करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें। कई बार प्राकृतिक चीज़ों के भी साइड-इफेक्ट हो जाते हैं। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।