Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Make up Tips for Dry Skin: सर्दी में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें फाउंडेशन का इस्तेमाल, जानिए तरीका

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 05:56 PM (IST)

    Make up Tips for Dry Skin मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा होता है फाउंडेशन जिसे सर्दी में अगर बिना सोचे समझे लगा लिया जाए तो चेहरा बेहद भद्दा दिखता है। आप भी सर्दी में ऑफिस जाने के लिए मेकअप करना चाहती हैं तो सबसे पहले फाउंडेशन लगाने का तरीका जानिए।

    Hero Image
    सर्दी में स्किन पर फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन हाइड्रेट करने वाला प्राइमर लगाएं।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क: सर्दी के मौसम में ठंडी हवाओं और बढ़ते प्रदूषण का स्किन पर बेहद असर दिखता है। इस मौसम में स्किन बेहद ड्राई दिखती है, ऐसे में चेहरे पर अगर मेकअप कर लिया जाए तो चेहरा बेहद खराब और चेहरे पर धब्बे दिखते हैँ। ड्राई स्किन की देखभाल नहीं की जाए तो खूबसूरत चेहरा भी बेकार दिखता है। इस मौसम में मेकअप करने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा होता है फाउंडेशन जिसे सर्दी में अगर बिना सोचे समझे लगा लिया जाए तो चेहरा बेहद भद्दा दिखता है। आप भी ऑफिस जाने के लिए, पार्टी या फिर घूमने-फिरने में मेकअप करना चाहती हैं तो सबसे पहले फाउंडेशन लगाने का तरीका जानिए। आइए जानते हैं कि सर्दी में मेकअप करने से पहले फाउंडेशन का इस्तेमाल कैसे करें।

    सबसे पहले प्राइमर लगाएं:

    सर्दियों में स्किन पर फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन को हाइड्रेट करने वाला प्राइमर लगाएं। प्राइमर सर्दी में स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है और स्किन की ड्राईनेस दूर होती है।

    सर्दी में मॉइश्चराइजर है जरूरी:

    सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए मॉइश्चराइजर बेहद जरूरी है। आपकी स्किन ड्राई है तो फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरुर लगाएं। मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे की ड्राईनेस कम होती है और फाउंडेशन लगाने से चेहरा स्मूथ दिखता है।

    सर्दी के हिसाब से करें फाउंडेशन का चुनाव:

    सर्दियों में स्किन ड्राई रहती है इसलिए पाउडर बेस्ड फाउंडेशन नहीं लगाएं, इससे स्किन ज्यादा मैट और ड्राई दिखती है। पाउडर बेस्ड फाउंडेशन स्किन के ऑयल को अब्जार्ब करता है। सर्दियो में क्रीमी या फिर ऑयली पाउंडेशन का चयन करें।

    कैसे लगाएं चेहरे पर फाउंडेश:

    सर्दियों में फाउंडेशन लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। ब्लूटी ब्लेंड को गीला करें और इसका पानी नचोड़ लें। इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर से चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं सर्दी में स्किन स्मूद दिखेगी।