Ranveer Singh In 'Normal' Clothes: जब अनोखे नहीं आम स्टाइल में नज़र आए रणवीर सिंह, देखें10 तस्वीरें
Ranveer Singh In Normal Clothes क्योंकि रणवीर सिंह के अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट की अक्सर बात होती रहती है इसलिए आज हम बात करेंगे उनके बेसिक यानी नॉर्मल स्टाइल की।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ranveer Singh In 'Normal' Clothes: इसमें कोई दो राय नहीं कि एक्टर रणवीर सिंह सबसे चौंकाने वाले और भयानक फैशन के बादशाह हैं। लेपर्ड प्रिंट के थ्री पीस सूट से लेकर चमकीली टी-शर्ट तक ये एक्टर जो पहनता है उसमें छा जाता है। रणवीर सिंह की सबसे अच्छी बात ये है कि वो जो कुछ भी पहनते हैं कॉन्फीडेंस के साथ पहनते हैं।
हालांकि, रणवीर के फैन्स उनके हर स्टाइल को सर आंखों पर रखते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब उनके फैन्स ने उनके आम स्टाइल की तारीफ की है। क्योंकि रणवीर सिंह के अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट की अक्सर बात होती रहती है इसलिए आज हम बात करेंगे उनके बेसिक यानी नॉर्मल स्टाइल की।
देखें रणवीर सिंह के 10 बेसिक यानी आम लुक्स:
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
About to embark on a remarkable cinematic journey 🏏 #proud #blessed 🙏🏽 @kabirkhankk @83thefilm
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बॉलीवुड का सफर
रणवीर सिंह ने यश राज फिल्म्स की रोमांटिक कॉमेडी 'बैंड बाजा बारात' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ये एक्टर आखिरी बार ज़ोया अख़्तर की 'गली बॉय' में नज़र आया था। इस फिल्म के लिए रणवीर को बेस्ट एक्टर के फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाज़ा भी गया। इसके अलावा 'गली बॉय' को 92वें अकैडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स के लिए भारत की ओर से भेजा गया था, लेकिन इसे नॉमीनेशन के लिए नहीं चुना गया था। ज़ोया अख़्तर, रितेश सिद्धवानी और फरहान अख़्तर इस फिल्म के निर्माता थे।
इसके बाद अब जल्द ही रणवीर सिंह कबीर खान की फिल्म '83' में नज़र आएंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, हार्डी संधू, एमी विर्क, पंकज त्रिपाठी, बमन ईरानी, निशांत दाहिया, जीवा और साहिल खट्टर अहम किरदार में नज़र आएंगे।
इसके अलावा, रणवीर सिहं, जयेशभाई जोरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में उनके अलावा शालिनी पांडे, बमन ईरानी और रत्ना पाठक भी नज़र आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।