ऐसे लिखें हिंदी में ब्लॉग
अपने विचारों को लोगों के सामने एक्सप्रेस करने का सबसे शानदार माध्यम ब्लॉग है। इसके लिए आपको वेबसाइट की तरह वेबपेज के लिए जगह (होस्टिंग) नहीं खरीदनी पड़ती और आपको बनी-बनाई डिजाइन मिल जाती है। आप हिंदी में अपना खूबसूरत ब्लॉग बना सकते हैं। आजकल हर वेब पोर्टल ब्ल
अपने विचारों को लोगों के सामने एक्सप्रेस करने का सबसे शानदार माध्यम ब्लॉग है। इसके लिए आपको वेबसाइट की तरह वेबपेज के लिए जगह (होस्टिंग) नहीं खरीदनी पड़ती और आपको बनी-बनाई डिजाइन मिल जाती है। आप हिंदी में अपना खूबसूरत ब्लॉग बना सकते हैं। आजकल हर वेब पोर्टल ब्लॉग्स बनाने की सुविधा दे रहा है, लेकिन हिंदी में काम करने वालों के लिहाज से ब्लॉगर डॉट कॉम और वर्डप्रेस डॉट कॉम ही श्रेष्ठ विकल्प हैं। इसके अलावा आप लाइव जर्नल डॉट कॉम पर भी हिंदी ब्लॉग बना सकते हैं।
ये तीनों मुफ्त हिंदी ब्लॉग बनाने की सुविधा देते हैं। वर्डप्रेस और लाइव जर्नल सीमित मात्रा में जगह उपलब्ध करवाते हैं, उससे ज्यादा जगह का उपयोग करने पर उसका मूल्य चुकाना होता है। वर्डप्रेस 50 एमबी जगह उपयोग करने के बाद पैसे मांगता है, वहीं लाइव जर्नल सेवा तो मुफ्त देता है, लेकिन आप फोटो, आडियो आदि नहीं रख सकते।
अगर आप फोटो, आडियो आदि रखते हैं, तो इसके एवज में वह अपने विज्ञापन आपके ब्लॉग पर चलाता है। ब्लॉगर डॉट कॉम आपको मुफ्त में 1000 एमबी की जगह मुहैया कराता है। हां, ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास गूगल का ई-मेल (जीमेल) होना जरूरी है। यह ब्लॉगर को ऐडसेंस की सुविधा भी देता है, जिससे आप अपने ब्लॉग पर गूगल द्वारा दिए जा रहे विज्ञापनों को लगा सकते हैं और अगर लोग उन विज्ञापनों पर हिट करते हैं तो गूगल शर्तो के साथ आपको पैसे देता है।
कैसे बनाएं हिंदी में ब्लॉग
-ब्लॉगस्पॉट या ब्लॉगर डॉट कॉम ओपन करें।
-अपने गूगल एकाउंट के द्वारा ब्लॉग क्रिएट करें। एकाउंट लॉगइन बनाएं, ब्लॉग को अच्छा सा हिंदी का नाम दें और दी गई डिजाइंस में से एक चुनें। अपना प्रोफाइल, फोटो सहित दें और अन्य जरूरी सूचनाएं भी।
-सेटिंग में जाएं। बेसिक में जाएं। फिर ग्लोबल सेटिंग के जरिये एनेबल ट्रांसलिटरेशन में जाकर हिंदी ट्रांसलिटरेशन को एनेबल करें।
-अब आप हिंदी में ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।