Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोई भी सीख सकता है जादू

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2012 08:15 PM (IST)

    Hero Image

    क्या चल रहा है मन में? भविष्य में क्या होने वाला है? ये बातें जान लेना किसी साइंस फिक्शन मूवी में होता है। पर एक व्यक्ति हैं, जो सचमुच ऐसा कर दिखाते हैं। ये हैं दुनिया के मशहूर जादूगर कीथ बेरी, जो 19 फरवरी से डिस्कवरी चैनल पर दिखाने जा रहे हैं अपने जादू का खास अंदाज। उनसे जानते है जादुई दुनिया के बारे में..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    * जादू क्या है?

    लोग कहते हैं यह एक कला है। हाथ की सफाई है। विज्ञान है। ये सारी बातें सच हैं। पर मेरे लिए जादू है खुद को भूल जाना। एक ऐसी दुनिया में खो जाना, जहां सब सच लगता है। लोग अपनी समस्याएं भूल जाते हैं, बस वही सोचते हैं, जो बतौर जादूगर मैं चाहता हूं। बहुत दिलचस्प कला है जादू। अपने लाइव परफॉर्मेस के दौरान जादू के बारे में मैं सिर्फ यही चीज महसूस करता हूं।

    * क्या कोई भी जादू सीख सकता है?

    बिल्कुल। इसे कोई भी सीख सकता है। हर किसी का दिमाग खास है। बस उसे प्रशिक्षित करने की जरूरत होती है। मैंने भी खुद को ट्रेन किया है। मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि थ्योरी पढ़ लेना अपनी जगह है, लेकिन जादू सीखने के लिए आपको लगातार प्रयास करने होते हैं, प्रयोग करना होता है।

    * इस कला को सीखने की सबसे बड़ी शर्त क्या है?

    यदि इस कला में रुचि है, तो इसके प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत ही पहली शर्त है।

    * क्या यह तेज दिमाग का खेल है?

    नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। जैसा कि मैंने पहले कहा कि हर किसी का दिमाग अपने-आप में खास होता है। बस अपनी खुद की मेहनत उसे और खास बना देती है। मेहनत यानी दिमाग को प्रशिक्षित करना।

    * आपने जादू कैसे सीखा?

    इसका श्रेय जाता है 'मैजिक फॉर द कम्प्लीट क्लज' नामक जादू की पुस्तक को। जब मैंने यह किताब पढ़ी थी, तब 14 साल का था। जादू की इस पुस्तक ने मेरे ऊपर पूरी तरह जादू कर दिया। तभी मैंने ठान लिया था कि मुझे जादूगर ही बनना है।

    [फीचर टीम]

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर