घर बैठे बनाना चाहते हैं हलवाई जैसी स्वादिष्ट रबड़ी, तो फॉलो करें ये सिंपल रेसिपी
मीठा खाना किसको नहीं भाता? खासकर जब बात हो रबड़ी की! मार्केट से खरीद-खरीदकर थक गए? तो क्यों न घर पर बनाकर इसका मज़ा लें? जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रह ...और पढ़ें

कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
- 2 लीटर फुल क्रीम दूध
- 1 कप चीनी
- 1/2 कप खोया
- 1/4 कप कटे हुए बादाम
- 1/4 कप कटे हुए काजू
- 1/4 कप कटे हुए पिस्ता
- 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
- केसर के कुछ धागे
विधि :
- रबड़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक मोटे तले वाले पैन में दूध डालकर मध्यम आंच पर उबाल लें।
- दूध उबलने के बाद आंच को धीमा कर दें और लगातार चलाते रहें ताकि दूध नीचे लग न जाए।
- दूध को तब तक गाढ़ा होने दें जब तक कि इसकी मात्रा आधी न रह जाए।
- दूध गाढ़ा होने पर इसमें चीनी और खोया डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- अब इसमें कटे हुए बादाम, काजू और पिस्ता डालें।
- आखिर में इलायची पाउडर और केसर के धागे डालकर अच्छी तरह मिला लें और फिर रबड़ी को ठंडा करके सर्व करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।