Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी घर पर बना सकते हैं ये साउथ इंडियन मिठाई, बस चाहिए होगा एक कप बेसन और कुछ मामूली सामग्री

    क्या आप रोज-रोज एक ही तरह की मिठाई खाने से बोर हो गए हैं? तो फिर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद ही स्वादिष्ट और बनाने में आसान मिठाई - मैसूर पाक (Mysore Pak)! क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने में सिर्फ कुछ ही सामग्री लगती है और यह झटपट तैयार भी हो जाती है? आइए, सीखते हैं कि आप घर पर ही कैसे बना सकते हैं ये स्वादिष्ट मैसूर पाक। तो देर किस बात की, आज ही बनाएं ये स्वादिष्ट मैसूर पाक और अपने परिवार और दोस्तों के साथ इसका लुत्फ उठाएं।

    By Nikhil PawarEdited By: Updated: Sat, 23 Nov 2024 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    आप भी घर पर बना सकते हैं ये साउथ इंडियन मिठाई, बस चाहिए होगा एक कप बेसन और कुछ मामूली सामग्री

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    • बेसन- 1 कप
    • मैदा- 1/2 कप
    • चीनी- 2.5 कप
    • देसी घी- 1 कप
    • पानी- 1 कप
    • इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच
    • केसर- चुटकीभर (ऑप्शनल)

    विधि :

    • एक नॉन-स्टिक पैन में बेसन और मैदा डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए सुनहरा होने तक भून लें।
    • ध्यान रखें कि बेसन का रंग बदल जाए लेकिन जलना नहीं चाहिए।
    • भूने हुए बेसन और मैदे को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें।
    • फिर एक अलग पैन में चीनी और पानी डालकर मध्यम आंच पर उबाल लें।
    • चाशनी को गाढ़ा होने तक उबालें। चाशनी की एक छोटी सी बूंद को उंगली के बीच में लेकर देखने पर धागे की तरह खिंचना चाहिए।
    • अब एक दूसरे पैन में घी गर्म करें और इसमें भूना हुआ बेसन और मैदा डालकर लगातार चलाते हुए भूनें।
    • जब बेसन का रंग थोड़ा गहरा होने लगे तो इसमें तैयार चाशनी डालें और लगातार चलाते रहें।
    • इलायची पाउडर और पीला रंग (यदि उपयोग कर रहे हैं) डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    • मिश्रण को लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा और अलग होने लगे।
    • जब मिश्रण पैन से अलग होने लगे तो गैस बंद कर दें।
    • इसके बाद एक थाली या प्लेट को घी से ग्रीस कर लें और तैयार मिश्रण को थाली में डालकर फैला दें और इसे ठंडा होने दें।
    • ठंडा होने के बाद मैसूर पाक को मनचाहे आकार में काट लें। आप इसे गरमागर या ठंडा करके परोस सकते हैं।
    (Image Source: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें