घर पर ही चाहिए गुरुद्वारे जैसा स्वाद, तो ट्राई कीजिए आटे का हलवा बनाने की यह रेसिपी
मीठे का जिक्र हो और हलवा याद न आए, ऐसा भला कहां ही हो सकता है। बच्चे हों या बड़े, सभी इसे खाना खूब पसंद करते हैं। आपने सूजी, गाजर और मूंग दाल जैसे कई हलवे खाए होंगे, लेकिन गुरुद्वारे में प्रसाद के तौर पर मिलने वाला आटे का हलवा घर पर बना पाना काफी मुश्किल काम लगता है। बेशक इसके स्वाद में प्रसाद की जादूई मिठास होती है, लेकिन फिर भी आप इसे घर पर बनाकर ट्राई कर सकते हैं। चलिए बिना देर किए नोट कर लीजिए आटे का टेस्टी हलवा बनाने की आसान रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
- गेंहू का मोटा आटा- 1 कप
- घी- 1 कप
- पानी- 2 कप
- चीनी- 1 कप
विधि :
- सबसे पहले एक मोटे तले की कढ़ाई लें और उसमें घी डालकर गर्म कर लें।
- गैस की फ्लेम को लो टू मीडियम रखकर इसमें आटा डाल दें और लगातार चलाते हुए इसे भून लें।
- इसे लगातार चलाते रहें, जिससे आटे में गुठलियां न पड़े। इसमें आपको 15 से 20 मिनट का वक्त लगेगा।
- अब इसमें पानी डाल दें और चलाते रहें। आटा फूल जाए, तो इसमें चीनी भी एड कर दें।
- इसे लगातार लो फ्लेम पर भूनते रहें। धीरे-धीरे घी अलग होने लगेगा और हलवा सुनहरे रंग का हो जाएगा।
- बस अब तैयार है आपका टेस्टी और हेल्दी हलवा, इसे गर्मागर्म सर्व करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।