व्रत में इस आसान रेसिपी से बनाएं Sweet Potato का हलवा, स्वाद के साथ-साथ है हेल्दी ऑप्शन
अगर आप नवरात्र में अष्टमी या नवमी व्रत में खाने के लिए कुछ अच्छा और हेल्दी ऑप्शन देख रहे हैं तो आप शकरकंद का हलवा बना सकते हैं। हमने आपसे आसान रेसिपी साझा किया है।

कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
- शकरकंद- 500 ग्राम
- घी- 4 टेबलस्पून
- चीनी- 1/2 कप (या स्वाद अनुसार)
- दूध- 1/2 कप
- इलायची पाउडर- 1/2 टीस्पून
- कटे हुए मेवे- 2-3 टेबलस्पून
विधि :
- सबसे पहले शकरकंद को अच्छे से धोकर उबाल लें। कुकर में 2-3 सीटी आने तक उबालें। ठंडा होने पर इसका छिलका उतारें और मैश कर लें।
- अब एक कड़ाही में घी गरम करें और उसमें मैश किया हुआ शकरकंद डाल दें। इसके बाद मध्यम आंच पर 6-7 मिनट तक भूनें, जब तक कि हल्की खुशबू आने लगे।
- अब इसमें दूध डालें और लगातार चलाते हुए पकाएं। जब दूध अच्छे से शकरकंद में मिक्स हो जाए और हलवा थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तब उसमें चीनी डालें।
- चीनी घुलने के बाद इलायची पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं। ऊपर से कटे हुए मेवे डालें और 2 मिनट तक पकाएं।
- गरमागरम शकरकंद का हलवा तैयार है। इसे आप व्रत में या किसी भी खास मौके पर मिठास के लिए परोस सकते हैं।
- अगर आप इसे व्रत के लिए बना रहे हैं तो दूध और चीनी की मात्रा थोड़ी बढ़ा सकते हैं।
- चाहें तो ऊपर से थोड़ा केसर दूध डालकर और भी खुशबूदार बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।