Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिल मूंगफली की बर्फी

    By Edited By: Updated: Thu, 15 Jan 2015 12:12 AM (IST)
    Hero Image

    कितने लोगों के लिए : 5

    सामग्री :

    तिल - 2 कप (260 ग्राम), चीनी - 2 कप ( 450 ग्राम), घी- 2-3 टेबल स्पून, मूंगफली के दाने- 1 कप (150 ग्राम), नारियल- 1 कप (कद्दूकस किया हुआ ) (60-70 ग्राम), इलायची - 5-6, चिरौंजी - 1 टेबल स्पून, काजू - 10-12 (2 टेबल स्पून)।

    विधि :

    पैन को गरम कीजिये, इसमें तिल डालकर लगातार चलाते हुए हल्का सा कलर चेंज होने तक भून लीजिए। आग मीडियम ही रखें, भुने हुए तिल को प्लेट में निकाल लीजिए। मूंगफली के दानों को पीस कर पाउडर बना लीजिए।

    कड़ाही में 1 टेबल स्पून घी डालकर मूंगफली पाउडर को लगातार चलाते हुए 1-2 मिनट के लिए भून लीजिए, और इसे प्याले में निकाल लीजिए।

    काजू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और इलायची का पाउडर बना लीजिए।

    चाशनी बनाएं

    एक पैन में 2 कप चीनी और आधा कप से थोड़ा ज्यादा पानी डालकर चीनी घुलने तक उबाल लीजिए, जब चाशनी में उबाल आने लगे तो इसको चाशनी की 1-2 बूंदे चम्मच की मदद से प्लेट में निकालकर रख लीजिए। अब इसको उंगली और अंगूठे के बीच में चिपकाये, यदि आपको चाशनी में से लम्बा तार निकलता दिखाई दे रहा है तो आपकी चाशनी बनकर तैयार हो चुकी है। गैस को बंद कर दीजिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाशनी में पिसे हुए तिल, मूंगफली का पाउडर, कटे हुए काजू, नारियल, चिरोंजी (थोड़ा सा नारियल और चिरोंजी बचा लीजिये) और इलायची पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाते हुए मिक्स कर लीजिए।

    इस तैयार मिश्रण को घी लगी हुई प्लेट में जमाने के लिए रख दीजिए और ऊपर से चिरौंजी और नारियल डालकर, चम्मच से दवा दीजिये। मिश्रण के जमने पर इसे बर्फी के टुकडों में काट लीजिए। तिल मूंगफली की बर्फी बनकर तैयार है, तिल मूंगफली की बर्फी को पूरी तरह से ठंडा हो जाने के बाद किसी डिब्बे में भरकर रख दीजिए और 15-20 दिन तक जब भी आपका मन करे इसके स्वाद का मजा लीजिए।