Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Makar Sankranti 2022: इस संक्रांति ट्राय करें कुछ अलग और जायकेदार, बनाएं 'गुड़ पापड़ी'

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 09:27 AM (IST)

    गुड़ और तिल मकर संक्रांति के दौरान बनाई जाने वाली डिशेज़ की खास सामग्री है जिससे ज्यादातर लोग वही लड्डू बनाते हैं तो आप इस मौके पर कुछ अलग ट्राय करें। जिसके लिए ये रेसिपी है बेस्ट।

    Hero Image
    Makar Sankranti 2022: इस संक्रांति ट्राय करें कुछ अलग और जायकेदार, बनाएं 'गुड़ पापड़ी'

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    1 कप गेंहू का आटा, 1/2 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ), 1/2 कप शुद्ध घी, 8-10 बादाम (बारीक कटे हुए), 2 टीस्पून खरबूजे की गिरी, 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर

    विधि :

    - एक टीस्पून घी छोड़कर बाकी सारा घी किसी पैन में पिघला लें।
    - इसमें मध्यम और धीमी गैस पर आटे को लगातार चलाते हुए भूनें।
    - जब आटा गोल्डन ब्राउन दिखने लगे और घी उससे अलग हो जाए तो गैस बंद कर दें।
    - गैस बंद करने के बाद भी आटे को थोड़ी देर चलाते रहें, जिससे आटा तली में न लग जाए।
    - अब आटे में इलायची पाउडर और भूनी हुई खरबूजे की गिरी मिलाएं।
    - इसके बाद उसमें कद्दूकस किया गुड़ डालें और उसे तब तक मिक्स करते रहें जब तक वह आटे में अच्छी तरह पिघलकर मिक्स न हो जाए।
    - जब आटा-गुड़ मिलकर एक हो जाए, तब हलका सा घी लगाकर चिकनी की हुई प्लेट में इसे जमा दें।
    - इसके ऊपर बारीक कटे बादाम डालें और हलका सा दबाकर चिपका दें।
    - जमाए हुए मिश्रण पर चाकू से काटने के निशान लगाएं और ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें।
    - गुड़ पापड़ी जमकर सेट हो जाए तो चाकू से काटकर टुकड़े अलग कर लें।

    Pic credit- vanistascorner

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें