घर पर बिना टमाटर बनाएं क्रीमी गार्लिक मशरूम पास्ता, बस फॉलो करें ये आसान रेसिपी
इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में कई लोग टमाटर का इस्तेमाल करना बंद कर रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं और घर क्रिमी गार्लिक मशरूम ...और पढ़ें

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 500 ग्राम कोई भी पास्ता
- 1 बड़ा चम्मच मक्खन
- 1 बड़ा चम्मच तेल
- 2 कप कटे हुए मशरूम
- लहसुन की 4 कलियाँ
- 1 कप क्रीम
- 1/2 कप चिकन या सब्जी शोरबा
- 1/4 कप घिसा हुआ पनीर
- नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
विधि :
- क्रिमी गार्लिक मशरूम पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले पास्ता उबालकर इसे छानकर एक तरफ रख दें।
- अब एक बड़े पैन में मध्यम आंच पर मक्खन और तेल पिघलाएं।
- इसके बाद कटे हुए मशरूम डालकर उन्हें भूरे और मुलायम होने तक भूनें।
- अब क्रीम और चिकन शोरबा डालकर कुछ मिनट तक पकाएं जब तक कि सॉस थोड़ा गाढ़ा न हो जाए।
- इसके बाद इसमें पका हुआ पास्ता इस तैयार गाढ़े सॉस में डालें।
- अब घिसा हुआ पनीर, स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएं।
- तैयार है बिना टमाटर का स्वादिष्ट क्रिमी गार्लिक मशरूम पास्ता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।