Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सादगी से भरा है हरियाणा का खाना, खा कर देखें ये व्‍यंजन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Aug 2017 03:39 PM (IST)

    इन दिनों राम रहीम मामले के चलते विवादों में है हरियाणा पर वहां खाना सचमुच खास है।

    Hero Image
    सादगी से भरा है हरियाणा का खाना, खा कर देखें ये व्‍यंजन


    रोटी चावल पर भारी

    हरियाणा के खानपान में काफी सादगी देखने को मिलती है। यहां के लोग चावल की तुलना में स्वादिष्ट और पौष्टिक रोटी को बेहद पसंद करते हैं। इसके साथ ही चूंकि यहां बड़े पैमाने पर दूध का उत्पादन होता है, इसलिए यहां के ज्यादातर व्यंजनों में दूध और दही भी शामिल होते हैं। रोटी के अलावा यहां रोजमर्रा के खानपान में लस्सी, कछरी की सब्जी, मिक्स्ड दाल और बाजरे की खिचड़ी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लस्सी

    मीठी और नमकीन दोनों तरह की लस्‍सी हरियाणा में प्रचलित हैं। दही में प्रोटीन्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन B-6 और बिटामिन B-12 आदि पाए जाते हैं। जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। ये खाना पचने में मदद करती है। इससे हड्डियों और दांतों को भी मजबूती प्रदान करता है।

    कछरी की सब्‍जी

    हरियाणा में कछरी की सब्‍जी बेहद लोकप्रिय है। कछरी एक फल और सब्जी दोनों तरह इस्‍तेमाल होता है। ये ककड़ी, मतीरा और खरबूजे की तरह बालुई मिट्टी में कम पानी में होने वाला फल है. इसकी चटनी भी बनती है जो बाजरे की रोटी के साथ बेहद स्‍वादिष्‍ट लगती है।

    मिक्स दाल

    मिक्स दाल बनाने के लिए पांच तरह की दालों का उपयोग किया जाता है। इस दाल को बाटी या बाफले के साथ खाया जाता है। हरियाणा के अलावा ये राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बड़े चाव से खायी जाती है। वैसे आप इसको रोटी या चावल के साथ भी खा सकते हैं।

    बाजरे की खिचड़ी

    बाजरे की खिचड़ी सर्दियों में बनाई जानेवाली पसंदीदा डिश है। इसे राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी पसंद किया जाता है। बाजरे की खिचड़ी बहुत ही स्वादिष्ट होती है। क्योंकि बाजरा गर्म होता है इसलिये यह सर्दियों में बनाई जाती है। बाजरे की खिचडी़ बडी़ स्वादिष्ट होने के साथ बहुत पौष्टिक भी होती है।