Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाश्ते से लेकर छोटी भूख के लिए बेहतरीन ऑप्शन है नुटेला फ्रेंच टोस्ट

    By Ritu ShawEdited By:
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 05:23 PM (IST)

    नुटेला फ्रेंच टोस्ट नाश्ते के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसके अलावा छोटी-मोटी भूख को मिटाने में भी काफी कारगर है।

    Hero Image
    नाश्ते से लेकर छोटी भूख के लिए बेहतरीन ऑप्शन है नुटेला फ्रेंच टोस्ट

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    8 ब्रेड स्लाइस
    1/4 कप कॉर्न स्टार्च
    1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
    3 बड़े चम्मच नारियल का तेल
    1/4 कप मिक्स्ड फ्रूट
    1 कप स्किम्ड दूध
    1 चम्मच वेनिला एसेंस
    1 चम्मच पिसा हुआ अलसी का बीज
    120 ग्राम न्यूटेला

    विधि :

    एक कटोरे में, दूध, कॉर्नस्टार्च, पिसे हुए अलसी के बीज, बेकिंग पाउडर और वेनिला एसेंस को एक साथ फेंटें। मध्यम से तेज़ आंच पर एक पैन में मक्खन डालें और पिघलाएं। ब्रेड डिप करने से ठीक पहले बैटर को दोबारा फेंटें, क्योंकि कॉर्नस्टार्च कटोरे के तले में जम जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेड के दोनों किनारों को बैटर में डुबोएं और लगभग 10 सेकंड तक भीगने दें, फिर ब्रेड को पैन में डालें और हर तरफ 2-3 मिनट तक सुनहरा भूरा होने तक पकाएं। पैन में ब्रेड के टुकड़ों के बीच आवश्यकतानुसार और मक्खन डालें। न्यूटेला और ताजे फल के साथ परोसें।