नॉनवेज को बनाइए नए अंदाज में, ट्राई करें फिश विद नट्स
कुछ डिफरेंट और झटपट तैयार होने वाले स्नैक्स ...और पढ़ें

कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
250 ग्राम फिश छोटे टुकड़ों में कटी हुई, 3 टेबलस्पून बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स, 1 बारीक कटा खीरा, कुछ बारीक कटा स्प्रिंग अनियन, नमक, 1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल, 1 बारीक कटा चीकू, 1 टीस्पून ऑरेगेनो
विधि :
एक बोल में फिश पीसेज़ डालें। अब इन पर काली मिर्च पाउडर, ऑरेगेनो और नमक डालें।
फ्राइंगपैन में ऑलिव ऑयल डालकर गर्म करें। इस पर फिश पीसेज़ को हलका सेंक लें।
अब इन्हें निकाल कर ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
कुछ सूप स्पून में सबसे पहले ड्राई फ्रूट्स फैलाएं। इस पर अब गोल्डन ब्राउन फिश पीसेज़ रखें।
ऊपर से खीरा सजाएं।
टॉप पर चीकू का छोटा पीस रखें और बारी$क कटे स्प्रिंग अनियन से सजाना न भूलें।
तैयार फिश स्नैक्स को बिस्किट्स या ब्रेड स्लाइस पर भी सर्व किया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।