Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइंस क्विज

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 29 Apr 2015 04:16 PM (IST)

    -नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 7 अप्रैल 2015 को संपन्न राज्य पर्यावरण और वन मंत्री सम्मलेन में औद्योगिक क्षेत्र के लिए किस तरह के सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया? -अनिवार्य रीसाइक्लिंग इकाइयां स्थापित करना

    -नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 7 अप्रैल 2015 को संपन्न राज्य पर्यावरण और वन मंत्री सम्मलेन में औद्योगिक क्षेत्र के लिए किस तरह के सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया?

    -अनिवार्य रीसाइक्लिंग इकाइयां स्थापित करना

    -फरवरी के अंतिम सप्ताह में गुजरात के नारारा मरीन राष्ट्रीय उद्यान में किस दुर्लभ पक्षी को देखा गया?

    -ग्रे हाय्पोकोलिअस (हाय्पोकोलिअस एम्पेलिनुस)

    -केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने उद्योगों को उनकी प्रदूषण करने की क्षमता के आधार पर वर्गीकृत करने के उद्देश्य से उन्हें किन तीन रंगों में विभाजित किया है?

    -लाल, नारंगी और हरा रंग

    -नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने 7 अप्रैल 2015 को कितने वर्ष पुराने डीजल वाहनों के दिल्ली और एनसीआर में प्रवेश पर रोक लगाई?

    -10 वर्ष

    -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 अप्रैल 2015 को लॉन्च किये गए 'एयर क्वालिटी इंडेक्स' का क्या उद्देश्य है?

    -वायु प्रदूषण सूचकांक को संख्या में बदलना

    -कोच्चि आर्कोनोलॉजिस्ट ने 3 अप्रैल 2015 को देश के पश्चिमी घाट पर किन दुर्लभ मकडिय़ों की खोज की?

    -हंट्समैन और जंपिग

    -वैज्ञानिकों ने ग्लोबल वार्मिंग के लिए किस एनेस्थेटिक गैस को सबसे अधिक उत्तरदायी पाया?

    -डेसफ्लुरेन

    -एम्स, नई दिल्ली द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार अश्वगंधा पाउडर और सिद्ध मकरध्वज किस रोग के इलाज में प्रभावी है?

    -गठिया (संधिवात) रोग

    -मिसाइल कवच कार्यक्रम के तहत दिल्ली की सुरक्षा के लिए तैनात की जाने वाली परमाणु मिसाइल की मारक क्षमता कितनी होगी?

    -पांच हजार किलोमीटर तक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें