Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Science and tech

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 14 May 2015 11:49 AM (IST)

    -25 अप्रैल, 2015 को आये भूकंप के कारण नेपाल की राजधानी काठमांडू कितने फीट दक्षिण की ओर खिसक गई है?

    -25 अप्रैल, 2015 को आये भूकंप के कारण नेपाल की राजधानी काठमांडू कितने फीट दक्षिण की ओर खिसक गई है?

    -10 फीट

    -डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा आयोजित ग्लोबल अर्थ आवर कैपिटल 2015 अर्थ सिटी चैलेंज किस शहर ने जीता?

    -सियोल

    -राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस अभयारण्य को 48वें बाघ अभयारण्य का दर्जा प्रदान किया?

    -राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

    -थेमोसाइड परिवार से संबंधित मकड़ी का नाम किस राज्य के नाम पर रखा गया?

    - तेलंगाना (तेलंगाना क्रेब स्पाइडर)

    -28 अप्रैल, 2015 को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली में खुले में कचरा जलाने पर कितना जुर्माना लगाने का आदेश दिया?

    -5,000 रुपये

    -अमेरिका स्थित मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने एक स्मार्टफोन आधारित उपकरण विकसित किया है, जिससे कैंसर से जुड़े ट्यूमर की जांच के लिए सही मॉलिक्यूलर का पता लगाया जा सकता है। इस उपकरण का नाम है?

    -डी 3

    -कोस्टारिका में 24 अप्रैल, 2015 को फटे ज्वालामुखी का नाम है?

    - तुरीआल्बा

    -सीएसआइआर के वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार तिवारी द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार किस मिर्च के सेवन से मधुमेह और मोटापे को नियंत्रित किया जा सकता है?

    -शिमला मिर्च

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें