Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Science

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 04 Mar 2015 02:46 PM (IST)

    -नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने बृहस्पति के तीन उपग्रहों की इस ग्रह की कक्षा में चक्कर लगाते हुए दुर्लभ तस्वीरें ली हैं। इन तीनों उपग्रहों के नाम क्या हैं?

    -नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने बृहस्पति के तीन उपग्रहों की इस ग्रह की कक्षा में चक्कर लगाते हुए दुर्लभ तस्वीरें ली हैं। इन तीनों उपग्रहों के नाम क्या हैं?

    - यूरोपा, कैलिस्टो और लो

    -जूलॉजी के प्रोफेसर मैथ्यूज प्लोमोट्टिल ने केरल में मछली की चार नई प्रजातियों की खोज की है। नई प्रजातियों के नाम क्या हैं?

    - पुंटिस नेल्सन, पुंटिस नीग्रोनोटस,

    सिस्टोमस क्रिसेसांड व सिस्टोमस रूफस

    -धातु की पतली चादर बनाने के शोध में भारतीय मूल के किस अमेरिकी वैज्ञानिक ने 5 लाख डॉलर का नेशनल साइंस फाउंडेशन करियर अवॉर्ड जीता है?

    - गुरप्रीत सिंह ने

    -मिसाइल और रिमोट सेंसिंग में योगदान के लिए किन महिला वैज्ञानिकों को डॉ. वाई नायदुम्मा अवॉर्ड?देने की घोषणा की गई है?

    - टेसी थॉमस और गीता वर्धन को

    -नासा के केपलर मिशन के सहयोग से वैज्ञानिकों ने एक नये ग्रह की खोज की है। इस नये ग्रह का नाम क्या रखा गया है?

    - केपलर 432 बी

    -दुनिया के पहले कॉम्पैक्ट थ्रीडी प्रिंटर का प्रदर्शन कहां किया गया है?

    - कैलिफोर्निया में आयोजित अमेरिकन

    एसोसिएशन ऑफ एडवांसमेंट साइंस में

    -उत्तर कोरिया ने हाल ही में स्वदेश निर्मित एंटी शिप क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता कितनी है?

    - 200 किमी

    -सूर्य का और गहराई से अध्ययन करने के लिए डीप स्पेस क्लाइमेट सैटेलाइट को उसकी कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसे किस रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया?

    - स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें