Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Science

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 18 Feb 2015 04:07 PM (IST)

    -आंध्र प्रदेश का कृष्णा डेल्टा किस प्राणी का नीडल स्थल है, जहां से डीआरडीओ को मिसाइल परीक्षण की इजाजत दी गई थी? -ओलिव रिडले कछुओं का (नेस्टिंग साइट)

    -आंध्र प्रदेश का कृष्णा डेल्टा किस प्राणी का नीडल स्थल है, जहां से डीआरडीओ को मिसाइल परीक्षण की इजाजत दी गई थी?

    -ओलिव रिडले कछुओं का (नेस्टिंग साइट)

    -जनवरी 2015 के चौथे सप्ताह में अब तक के सबसे पुराने तारे की खोज की गई। वैज्ञानिकों द्वारा उस तारे को क्या नाम दिया गया?

    -केपलर-444

    -होल प्लांट थेरेपी के विषय में अध्ययन किस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने किया था?

    -यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स अमहस्र्ट के

    -इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर अप्लायड सिस्टम्स एनालिसिस के वैज्ञानिकों ने किस उद्देश्य के लिए नये वैश्विक मानचित्र विकसित किए हैं?

    -खेती लायक नई जमीनों की खोज में मदद

    -विश्व के पहले कृत्रिम पैंक्रियाज का मानव शरीर में सफल प्रत्यारोपण जनवरी 2015 में किस देश के वैज्ञानिकों ने किया?

    -ऑस्ट्रेलिया

    -नासा ने मिट्टी में नमी का पता लगाने के लिए कौन-सा सैटेलाइट लॉन्च किया है?

    -सॉइल मॉइश्चर एक्टिव पैसिव सैटेलाइट

    -ब्रिटिश संसद के सदन हाउस ऑफ कॉमन्स ने तीन लोगों के डीएनए से बेबी के जन्म को कानूनी मान्यता दे दी है। यह किस तकनीक से किया जाएगाï?

    -इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आइवीएफ)

    -पाक ने किस नये क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया, जिसकी मारक क्षमता 350 किमी. तक है

    -राद

    -भारत के पश्चिमी तट से किन दो लाभकारी शैवाल प्रजातियों की खोज की गई है?

    -अल्वा पश्चिमा बास्ट और क्लैडोफोरा जेनेसिस बास्ट

    -गूगल के मुकाबले ब्रिटेन में किस नाम से नया सर्च इंजन डेवलप किया जा रहा है?

    -'साइनेट' नाम से

    जागरण जोश हिंदी करेंट अफेयर्स मोबाइल एप डाउनलोड

    करने के लिए bit.ly/JoshHindiCA पर जाएं

    करेंट अफेयर्स की ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें:

    caquiz.jagranjosh.com

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें