COMPUTER Science में करें डुअल डिग्री

मेरे 12वीं में 64.2 परसेंट हैं और जेईई मेन में 52 परसेंट। मैं इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहता हूं। क्या मुझे सरकारी कॉलेज मिल सकता है? यदि नहीं, तो प्राइवेट में कौन-सा कॉलेज अच्छा होगा और क्या इसमें बिना डोनेशन के एडमिशन मिल सकता है?
मनीष कुमार शर्मा
आप काउंसलिंग के समय सरकारी कॉलेज का ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं। अगर आपकीपसंदीदा ब्रांच में सीटें रहीं, तो आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। अगर ऐसा नहीं होता, तो आप निजी कॉलेजों में प्रयास करें। मुझे लगता है कि आपको बिना डोनेशन के एडमिशन मिल सकता है। हां, कॉलेज का विकल्प देने से पहले उनके परफॉर्मेस के बारे में जरूर पता कर लें। यह देख लें कि उस कॉलेज में प्रैक्टिकल और इंडस्ट्री इंटरैक्शन पर कितना जोर दिया जाता है। इसके अलावा, वहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कैसा है। इसके लिए वहां के एक्स-स्टूडेंट्स से जानकारी हासिल कर सकते हैं।
मेरा बेटा पीसीएम ग्रुप से 12वीं कर रहा है। कम्प्यूटर में उसका इंट्रेस्ट है। कृपया बतायें कि बीएससी या बीटेक कम्प्यूटर साइंस में से बेटर क्या होगा? क्या बीएससी के बाद एमएससी करना ठीक होगा?
एपी श्रीवास्तव, वाराणसी
अगर आपका बेटा कम्प्यूटर से जुडे सेक्टर में करियर बनाने के लिए इंट्रेस्टेड है, पर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उसे बीएससी करना चाहिए या बीटेक, तो इसके लिए बेटे के साथ डिस्कस करें। इससे पता लग जाएगा कि वह कम्प्यूटर साइंस से जुडे रिसर्च रुचि रखता है या फिर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट और सर्विस में। अगर उसका इंट्रेस्ट रिसर्च में है, तो कम्प्यूटर साइंस में बीएससी या बीटेक करने के बाद एमटेक और रिसर्च करना बेहतर होगा। हां, अगर कम्प्यूटर सर्विस सेक्टर में इंट्रेस्ट है, तो आईटी ब्रांच से बीटेक और एमटेक बेहतर होगा। अगर बेटे की योग्यता और बढाना चाहते हैं, तो उसे डुअल डिग्री कोर्स में भी एडमिशन दिला सकते हैं। कई प्रतिष्ठित संस्थान इस तरह का कोर्स संचालित कर रहे हैं। इसमें बीटेक के साथ एमबीए इनबिल्ट है। इसका फायदा यह है कि पांच साल में दोनों डिग्री मिल जाती है और इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी के साथ-साथ मैनेजमेंट सेक्टर में भी करियर बनाने का ऑप्शन होता है। एक लाभ यह भी है कि इससे आज के कॉम्पिटिटिव टाइम में एक साल की बचत भी होती है।
मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से हाल ही में बीकॉम किया है, लेकिन मुझे बहुत अच्छे अंक नहीं मिले। कृपया मुझे बतायें कि मैं आगे क्या करूं?
अश्वनी कुमार सिंह
आप इससे परेशान न हों कि बीकॉम में आपको कम अंक मिले। करियर की दिशा में आगे भी आपको सफर करना है। इसलिए खुद को मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढाएं। अगर सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए में इट्रेस्टेड हैं, तो अपनी पसंद के अनुसार इनमें से किसी में भी कोर्स कर सकते हैं। अगर नहीं, तो कम्प्यूटर एकाउंटेंसी का कोर्स करके बैंकिंग, टैक्सेशन, ई-बैंकिंग, आईटी रिटर्न, लेजर मेंटिनेंस आदि के एक्सपर्ट बन जॉब मार्केट में अपनी जगह बना सकते हैं। इन दिनों हर छोटी-बडी कंपनी में कम्प्यूटर एकाउंटेंसी के जानकारी की डिमांड होती है। इसलिए किसी भी अच्छे संस्थान से इस तरह का कोर्स करना उपयोगी हो सकता है।
मैंने बायोलॉजी से 12वीं किया है, लेकिन मेडिकल कोर्स करने में मेरा कोई इंट्रेस्ट नहीं है। कृपया मुझे कोई ऐसा कोर्स बतायें, जिससे अच्छी जॉब मिल सके।
अदनान शम्स
आज तेजी से बढते ऑप्शंस के दौर में यह जरूरी नहीं कि बायोलॉजी से पढाई करने के बाद डॉक्टर ही बना जाये। मेडिकल लाइन के अलावा भी आपके सामने अनेक ऑप्शंस हैं। इनमें सबसे उपयुक्त है फार्मेसी। इसमें डीफार्म, बीफार्म, एमफार्म जैसे डिप्लोमा, डिग्री और पीजी कोर्स उपलब्ध हैं। किसी प्रतिष्ठित संस्थान से कोर्स करने के बाद आप ड्रग रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग, एनालिसिस, मार्केटिंग आदि के काम से जुड सकते हैं। बीपीटी, एमपीटी या ऑक्युपेशनल थेरेपी का कोर्स करके थेरेपिस्ट के रूप करियर बना सकते हैं। इसके अलावा, रेडियोलॉजी या पैथालॉजी से संबंधित कोर्स भी कर सकते हैं। इनमें भी बेहतर संभावनाएं हैं।
मैंने बीसीए फर्स्ट क्लास और डिस्टिंक्शन के साथ किया है। मैं आगे एमसीए करना चाहता हूं, लेकिन हमारी इकोनॉमिकल कंडीशन अच्छी नहीं है। आगे क्या करूं, जिससे अच्छी सी जॉब मिल सके।
कुंदन कुमार, पूर्णिया
अगर आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण आगे पढाई करने में दिक्कत आ रही है, तो आप बीसीए के आधार पर जॉब हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। इनकम होने पर आपकी इकोनॉमिक कंडीशन अच्छी हो सकती है और इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढेगा। चूंकि बीसीए में आपको डिस्टिंक्शन आया है, इसलिए जॉब पाने में मुश्किल नहीं होगी। जॉब मिलने के छह महीने या साल भर बाद आप करेस्पॉन्डेंस के जरिए भी एमसीए करके अपनी योग्यता बढा सकते हैं। पढने और अपनी योग्यता बढाते रहने का शौक है, तो इस जज्बे को बनाये रखें और जब मौका मिले, खुद को अपग्रेड करते रहें। इससे आपकी नॉलेज तो बढेगी ही, जॉब मार्केट में आपकी वैल्यू भी बढेगी। इससे आप करियर में लगातार ग्रोथ करते रहेंगे।
करियर से संबंधित सवाल counselor@nda.jagran.com पर ईमेल करके पूछ सकते हैं..
अरुण श्रीवास्तव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।