Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे खा गए बिचौलिया : मधु कोड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Aug 2019 08:14 PM (IST)

    बड़ाजामदा पंचायत के टंकीसाई बस्ती की दो लाभुकों के पीएमवाई मकान निर्माण के नामपर बिचौलियों ने योजना राशि को हड़प लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे खा गए बिचौलिया : मधु कोड़ा

    संवाद सूत्र, नोवामुंडी : बड़ाजामदा पंचायत के टंकीसाई बस्ती की दो लाभुकों के पीएमवाई मकान निर्माण के नामपर बिचौलियों ने योजना राशि को हड़प लिया है। योजना राशि के अभाव में सानो साई के लाभुकों की मकान दो साल से अधूरा पड़ा है। मामले का खुलासा रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के समक्ष शिकायत के दौरान सामने आया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा रविवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर गांव की समस्या देखने टंकी साई, पालो साई व बाईपी पहुंचे थे। जनप्रतिनिधि को गांव में देखते ही लाभुक गोपी सिकु, किसन सिकु, बिनु नाग आदि शिकायत करने पहुंच गईं। मौके पर महिलाओं ने बताया कि बड़ाजामदा पंचायत में दो साल पहले गरीब लाभुकों के नामपर 10 यूनिट पीएमवाई आवास निर्माण की स्वीकृति मिली थी। गांव के बिचौलिया ने सारी योजना राशि को लाभुकों के बैंक खाते से निकलवाकर हड़प लिया। जबकि अभी तक आवास योजना अधूरा छोड़ दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा लाभुकों की समस्या निराकरण के लिए सोमवार को बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी से मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टंकी साई के पेयजल स्टॉक टैंक है टूटी हालत में

    टंकीसाई के ग्रामीणों के निवेदन पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने पानी स्टॉक के लिए बने पुराने जर्जर वाटर स्टॉक टैंक को देखा। उन्होंने इस बावत पेयजल स्टॉक के लिए बने ढक्कन ठीक करने के पहले पेयजल विभाग के एसडीओ से मिलकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

    ट्रासपोर्टर जेब ढीली नहीं करते तो मंगलवार के बाद भट्टीसाई पांडराशाली सड़क बंद होगी

    मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि ग्रामीणों के समस्या निराकरण के लिए सड़क मरम्मत कार्य चल रहा है। सड़क मरम्मत कार्य में मशीन लगाया गया है। इन्हें भाड़ा देने के लिए ट्रांसपोर्टर व लोडिग कांट्रेक्टरों को जेब ढीली करनी होगी। यदि ये लोग समय पर पैसे जमाकर मंगलवार तक नहीं दिए तो उस रास्ते से होकर साइडिग तक जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।