गुवा डीएवी में क्षतिग्रस्त सीलिग को ठीक करने का काम शुरू, बच्चे लौटे घर
डीएवी स्कूल गुवा में फाल्स सीलिग गिरने से प्रभावित हुई सभी छह छात्राओं को बुधवार को पूरी तरह स्वस्थ होने के उपरांत घर भेज दिया गया। साथ ही क्षतिग्रस्त फाल्स सीलिग को ठीक करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

संवाद सूत्र, गुवा : डीएवी स्कूल गुवा में फाल्स सीलिग गिरने से प्रभावित हुई सभी छह छात्राओं को बुधवार को पूरी तरह स्वस्थ होने के उपरांत घर भेज दिया गया। साथ ही क्षतिग्रस्त फाल्स सीलिग को ठीक करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बुधवार को कमेटी के अधिकारी महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, अविनाश प्रधान, पीएस हलदर एवं अमित तिर्की के द्वारा विद्यालय के प्रत्येक हिस्सों का मुआयना किया गया एवं गिरे हुए फाल्स सीलिग को हटाकर नए फाल्स सीलिग बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। फाल्स सीलिग बहुत ही मजबूती एवं लोहे के एंगल के सहयोग से बनाने की मध्यस्था जांच कमेटी के द्वारा दी गई है। जांच कमेटी की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक दीपक प्रकाश ने बताया कि सेल गुवा बच्चों की सुरक्षा को पूर्ण जवाबदेही के तहत निभाने के लिए कृत संकल्पित है। विद्यालय परिसर में हर दूष्टिकोण से सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार बेहतर से बेहतर सुविधा बच्चों को उपलब्ध कराएगी। ज्ञातव्य है कि पूरे स्कूल का रिनोवेशन कराया जायेगा। स्कूल प्रांगण में चार अतिरिक्त कमरे बनाये जायेंगे, ताकि बच्चों को पढ़ने के लिये कमरों की समस्या नहीं हो। इसके लिये जल्द निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुये ईश्वर के प्रति आभार जताया। मामूली रूप से चोट आई थी। सभी स्वस्थ बच्चों को चिकित्सालय से प्रात:काल भेज दिया गया।
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक गंभीर
मनोहरपुर-राऊरकेला मुख्य मार्ग स्थित मनोहरपुर थाना क्षेत्र के मीना बाजार के समीप बीते मंगलवार की रात लगभग दस बजे अज्ञात वाहन की चपेट से रबंगदा निवासी 28 वर्षीय महादेव तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। घटना को लेकर महादेव ने बताया कि वह मंगलवार की रात दस बजे साइकिल से मनोहरपुर से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक चार पहिया वाहन उसे ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना से उसके सर में गंभीर चोट लग गई। फिलहाल उसका इलाज मनोहरपुर सीएचसी में किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।