ज्वेलरी शॉप की रूफिंग शीट को काट महिला ने चुराए लाखों के आभूषण, CCTV में कैद हुई पुरी घटना
चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार में नरेश प्रसाद ज्वेलर्स में एक अज्ञात महिला चोर ने छत काटकर लाखों के गहने चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में महिला सुबह 250 बजे से 255 बजे के बीच सलवार जम्पर पहने गहने चुराते हुए दिखाई दी। रूफिंग शीट काटने से महिला घायल हो गई जिससे दुकान में खून के धब्बे मिले। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। गुदड़ी बाजार चक्रधरपुर में रविवार की सुबह एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। यहां एक अज्ञात महिला चोर ने नरेश प्रसाद ज्वेलर्स एंड बर्तन हाउस दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
यह घटना रविवार की अहले सुबह करीबन 2:50 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह जब दुकान के मालिक राजु कसेरा ने दुकान खोला तो देखा कि उपर के अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण रखने वाले शो स्टैंड काउंटर पर रखा हुआ था।
इसके बाद वह काउंटर में जा कर बैठ गए तब उन्होंने देखा कि सामने छत की ओर से तेज रौशनी आ रही है। यह देख वह चौंक गए। इसके बाद वह ठीक से छत को देखा तो छत में लगा हुआ स्टील आयरन रूफिंग शीट कटा हुआ मिला।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
इसके बाद उन्होंने ने दुकान में लगी सीसीटीवी डीवीआर की रिकॉर्डिंग फुटेज को प्लेबैक कर चेक किया तो उन्हें पता चला कि अहले सुबह 02:50 से 55 बजे के बीच सलवार जंपर पहनी एक महिला मुंह में पट्टी बांध दुकान में रखे आभूषणों की चोरी करती दिखाई पड़ी।
साथ ही फुटेज में दिखा कि महिला रूफिंग शीट को काट कर दुकान के भीतर चोरी करने घुसी थी। रूफिंग शीट को काटने के दौरान महिला की हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया, जिससे पूरे दुकान में और गेट के पास खून के धब्बे मिलना शुरू हो गए।
चोर ने छोड़ा सबूत
माना जा रहा है कि यही खून के निशान अब इस चोरी के जांच की सबसे बड़ी कड़ी साबित हो सकते हैं। चोरी की खबर मिलते ही थाना प्रभारी अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसी फुटेज को खंगालने पर महिला की तस्वीरें साफ-साफ सामने आईं।
महिला ने बड़ी ही चतुराई से घटना को अंजाम दिया, लेकिन जख्मी होने की वजह से वह अपने सुराग भी पीछे छोड़ गई है। पुलिस अब आसपास के सरकारी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम से जानकारी जुटा रही है, जहां किसी महिला का कटे हाथ का इलाज हुआ हो।
अनुमान लगाया जा रहा है कि घायल अवस्था में महिला को कहीं न कहीं इलाज जरूर कराना पड़ा होगा। गुदड़ी बाजार में यह पहली बार है जब किसी महिला ने इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। इससे न केवल स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है, बल्कि पुलिस भी इसे बेहद गंभीरता से ले रही है।
चोरी गए गहनों की कीमत लाखों में आंकी गई है। दुकान के मालिक ने अज्ञात महिला चोर के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस टीम महिला की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।