पश्चिमी सिंहभूम में तेज रफ्तार और Drunk and drive बने मौत की वजह, एक साल में 201 मौतों के साथ खत्म हुआ 2025
पश्चिमी सिंहभूम में तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाना मौत का कारण बन गया है। साल 2023 में 201 लोगों की जान गई, जिसका मुख्य कारण तेज गति और शराब पीकर ग ...और पढ़ें

फाइल फोटो।
वर्ष 2024 में 169 सड़क दुुर्घटनाएं हुुई थी
तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग सबसे बड़ा कारण
जिले में नहीं है स्थायी ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था
अतिक्रमण और अव्यवस्था से बिगड़ती स्थिति
ठोस समाधान नहीं निकालते
जिले में जनवरी से दिसंबर (21 दिसंबर तक) विभिन्न महीनों में दुर्घटनाओं, घायलों और मौतों का सिलसिला लगातार जारी रहा, जो यह दर्शाता है कि समस्या पूरे वर्ष बनी रही और किसी एक मौसम या माह तक सीमित नहीं थी।
सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े
माह दुर्घटनाएं घायल मौत
जनवरी 24 10 27
फरवरी 18 07 18
मार्च 24 11 20
अप्रैल 13 11 13
मई 19 13 19
जून 15 03 15
जुलाई 17 08 17
अगस्त 06 03 06
सितंबर 16 13 19
अक्टूबर 20 11 21
नवंबर 16 18 16
दिसंबर 13 15 10

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।