पश्चिमी सिंहभूम में आत्मसमर्पण करने वाले 50 नक्सलियों को मिलेगा पुनर्वास लाभ, केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव
पश्चिमी सिंहभूम में जिला प्रशासन ने आत्मसमर्पित 50 नक्सलियों को पुनर्वास लाभ देने के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा है। उपायुक्त चंदन कुमार ने पुनर्वा ...और पढ़ें

बुधवार को चाईबासा स्थित समाहरणालय सभागार में नक्सलियों के पुनर्वास लाभ को लेकर केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव पर चर्चा करते उपायुक्त चंदन कुमार।
उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अब तक की गई कार्रवाई का प्रगति प्रतिवेदन जिला प्रशासन को नियमित रूप से उपलब्ध कराएं। ताकि पुनर्वास कार्यक्रम की निगरानी प्रभावी रूप से की जा सके।
बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला सामान्य शाखा प्रभारी देवेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) शिवेंद्र, गृहरक्षा वाहिनी समादेष्टा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासन का मानना है कि इन कदमों से आत्मसमर्पित नक्सलियों को स्थायी आजीविका अवसर मिलेंगे और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को और मजबूती मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।