07 सितंबर से 19 अक्टूबर तक चक्रधरपुर रेल मंडल होकर चलेगी ये साप्ताहिक ट्रेन, उपलब्ध होगी ये सुविधाएं
सेंट्रल रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ठाणे-भिवंडी रोड- संकरैल गुड्स यार्ड- सांतरागाछी मिक्सड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 सितंबर से 19 अक्टूबर तक करने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 01149 भिवंडी से चलकर सांतरागाछी तक जाएगी जबकि 01150 सांतरागाछी से भिवंडी के लिए रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में पार्सल जनरल और दिव्यांगजनों के लिए कोच उपलब्ध रहेंगे और यह कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की मांग पर चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए ट्रेन नंबर 01149/01150 ठाने- भिवंडी रोड -संकरैल गुड्स यार्ड संतरागाछी मिक्सड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 सितंबर से लेकर 19 अक्टूबर तक करने की घोषणा कर दी है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01149 भिवंडी-संकरैल गुड्स यार्ड सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर तक भिवंडी स्टेशन से गुरुवार की रात 10:30 बजे रवाना होगी और राउरकेला स्टेशन शनिवार की सुबह 04:35 बजे, चक्रधरपुर सुबह 06:05 बजे, टाटानगर स्टेशन सुबह 07:15 बजे और संकरैल गुड्स यार्ड सांतरागाछी स्टेशन दोपहर 01:00 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 01150 सांतरागाछी-भिवंडी ठाने साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 सितंबर से लेकर 19 अक्टूबर तक सांतरागाछी स्टेशन से रविवार की रात 09:00 बजे रवाना होगी और टाटानगर सोमवार की देर रात 01:50 बजे, चक्रधरपुर अहले सुबह 02:45 बजे, राउरकेला स्टेशन सुबह 04:40 बजे और भिवंडी स्टेशन मंगलवार की सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन में 10 पार्सल कोच, 10 जनरल कोच, दो कोच दिव्यांग लोगों के लिए लगा रहेगा। रेलवे ने इस ट्रेन का ठहराव ठाने, भिवंडी, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, संकराइल गुड्स टर्मिनल यार्ड, सांतरागाछी स्टेशनों में दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।