Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामसभा कर योजना का प्रपत्र जमा करें: साहू

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jun 2019 08:17 PM (IST)

    जगन्नाथपुर प्रखंड स्थित अंचल सभागार में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मंगलनाथ साहू की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के संबंधित बैठक सोमवार को हुई।

    ग्रामसभा कर योजना का प्रपत्र जमा करें: साहू

    संवाद सूत्र, जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड स्थित अंचल सभागार में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मंगलनाथ साहू की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के संबंधित बैठक सोमवार को हुई। बैठक में 2019-20 के मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए ग्रामसभा के माध्यम से विहित प्रपत्र में कृषकों से भरा हुआ प्रपत्र जमा करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही अंचल अधिकारी जगन्नाथपुर के आदेशानुसार सभी पर्यवेक्षक एवं वरीय पर्यवेक्षक को प्रतिदिन एक हजार फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया गया। पूरे जगन्नाथपुर प्रखंड में कुल 16620 आवेदन जमा करने का लक्ष्य है। बैठक में उपस्थित मुंडा, मानकी, कृषक मित्र ने गांव में फॉर्म भरने में आ रही दिक्कत को बताया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी मंगल नाथ साहू ने बताया की गांव में ग्रामसभा कर फार्म भरें समस्या नहीं होगी। बैठक में मुख्य रूप से जगन्नाथपुर प्रखंड के बीटीएम जगदीप दास, एटीएम जयश्री लागुरी, अंचल निरीक्षक वासुदेव गोप, पंचायती राज्य पदाधिकारी दिवाकर पान, मानकी, मुंडा, डाकुवा, कृषक मित्र सहित विभिन्न गांव के किसान बंधु उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप