सब्जी विक्रेता महिलाओं ने गोईलकेरा में बंद कराया साप्ताहिक हाट
आखिरकार गोईलकेरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने का बीड़ा महिलाओं ने अपने कंधे पर उठा लिया। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र गोइलकेरा : आखिरकार गोईलकेरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने का बीड़ा महिलाओं ने अपने कंधे पर उठा लिया। सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने समझदारी भरा फैसला लेते हुए शुक्रवार को गोईलकेरा के साप्ताहिक हाट को बंद करा दिया। जो काम प्रशासन और नेता-जनप्रतिनिधि नहीं कर सके वह महिलाओं ने कर दिखाया। महिलाओं का कहना था कि हाट में गांव-देहात से बड़ी संख्या में लोग जुट रहे थे। चक्रधरपुर और चाईबासा से भी व्यापारी गोईलकेरा आकर अपना व्यवसाय करते हैं। लेकिन हाट में शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जाता था। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा था। महिलाओं ने सबसे पहले अपनी सब्जी व अन्य दुकानें नहीं लगाई, इसके बाद अन्य लोगों को भी हाट में दुकान लगाने से रोक दिया। इसके बाद महिलाएं थाने पहुंची व प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई। थाना प्रभारी विकास कुमार ने महिलाओं से कहा कि हाट में सब्जी, फल आदि की बिक्री रोकने का कोई निर्देश सरकार की ओर से नहीं है। लेकिन ग्रामीण जागरूक और एकजुट होकर हाट बाजार नहीं लगने देना चाहते हैं तो पुलिस जरूर सहयोग करेगी। गोईलकेरा के दुकानदारों से भी की अपील
महिलाओं ने हाट बंद कराने के बाद गोईलकेरा बाजार में घूमकर दुकानदारों से भी सप्ताह में शुक्रवार और मंगलवार को अपनी दुकानें बंद करने की अपील की। हालांकि अधिकांश दुकानदारों ने महिलाओं की अपील नहीं मानी। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी सप्ताह में तीन दिन बाजार बंद रखने का आग्रह किया है। लेकिन गोईलकेरा में शुक्रवार को इसका असर नहीं दिखा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।