Vande Bharat: चाईबासा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, कोच ई-1 की खिड़की का शीशा टूटा
चाईबासा और पांड्राशाली स्टेशन के बीच टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ जिससे कोच ई-1 की खिड़की का शीशा टूट गया। हालांकि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। आरपीएफ और जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, चाईबासा। टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर शुक्रवार को चाईबासा और पांड्राशाली स्टेशन के बीच कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई।
पथराव के चलते ट्रेन के कोच नंबर ई-1 की 41 और 42 नंबर सीटों के खिड़की का शीशा टूट गया, हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।
पिछले कुछ महीनों में इस प्रकार की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, खासकर प्रमुख मार्गों पर जहां नई वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।
इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें ट्रेन के शीशे तोड़े गए थे, लेकिन किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं।
इस बार की घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेल पुलिस (जीआरपी) ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह एक आपराधिक घटना है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है, खासकर जब वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनें यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए बनाई जा रही हैं। रेलवे विभाग की ओर से जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का आश्वासन दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।