Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्तन तक जलकर हो गए राख, आठ हजार नकदी समेत कीमती सामान के उड़े चिथड़े; शॉर्ट सर्किट ने कर दिया सबकुछ बर्बाद

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 03:25 PM (IST)

    शॉर्ट सर्किट कैसे एक पल में सबकुछ राख कर सकता है इसका सीधा उदाहरण गंगाडीह पंचायत अंतर्गत गंगाडीह के अफसर अली के घर की घटना है। अफसर अली के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। आग लग जाने से घर के सारे सामान जलकर राख हो गया। 8000 रुपये की नगदी फ्रिज पर रखे हुई थी जो जलकर राख हो गई।

    Hero Image
    बर्तन तक जलकर हो गए राख, आठ हजार नकदी समेत कीमती सामान के उड़े चिथड़े

    जागरण संवाददाता, पोटका। गंगाडीह पंचायत अंतर्गत गंगाडीह के अफसर अली के घर पर दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लग जाने से घर के सारे सामान जलकर राख हो गया। 8000 रुपये की नगदी फ्रिज पर रखे हुई थी, जो जलकर राख हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अफसर अली ने बताया कि पत्नी एवं एक बच्चे के साथ खाना खाने के बाद बगल के रूम में आराम करने के लिए चले गए थे कि इस बीच अचानक घर से धुआं निकलने लगा। इसके बाद देखते ही देखते आग की लपटे आने लगी।

    आग पर कैसा पाया गया काबू?

    वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, मगर घर में रखे चावल - दाल, कपड़ा, बर्तन, फ्रिज एवं टेबल-चेयर आदि जलकर राख हो गए। आग की लपटों में 8 हजार नगद समेत 80 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

    ये भी पढ़ें -

    कल्पना सोरेन CM बनेंगी या नहीं? HC का आदेश डालेगा अड़ंगा, बाबूलाल बोले- हेमंत की चाल लाएगी संवैधानिक संकट

    राहुल यादव ने ईडी कोर्ट में किया सरेंडर, हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में आरोपित; HC ने दिया था निर्देश