आज से 27 तक रद रहेगी चक्रधरपुर टाटानगर पैसेंजर व इंटर सिटी एक्सप्रेस
चक्रधरपुर : 24 से 27 ¨सतबर तक चक्रधरपुर टाटानगर पैसेंजर और बड़बिल चक्रधरपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन
चक्रधरपुर : 24 से 27 ¨सतबर तक चक्रधरपुर टाटानगर पैसेंजर और बड़बिल चक्रधरपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा। वहीं टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस को एक घंटे रीशिड्यिूल कर चलाया जाएगा। रेलवे ने बड़बिल चक्रधरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को चाईबासा तक चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन चाईबासा स्टेशन से ट्रेन नंबर 18403 चक्रधरपुर बड़बिल इंटर सिटी एक्सप्रेस बन कर 24 से 27 सितंबर तक चलेगी। ज्ञात हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां यार्ड में इस दौरान रेलवे नन इंटर लॉकिग का कार्य करेगी। इस वजह से रेलवे ने उक्त निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।