Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चक्रधरपुर में कोरोना संक्रमण के दो नए केस मिले, हो रही कांटेक्ट ट्रेसिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Dec 2021 07:31 AM (IST)

    पश्चिम सिंहभूम जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर चढ़ने लगा है। दो दिन के भीतर तीन नये सक्रिय केस सामने आये हैं। मंगलवार को एक केस मिला था।

    Hero Image
    चक्रधरपुर में कोरोना संक्रमण के दो नए केस मिले, हो रही कांटेक्ट ट्रेसिग

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर चढ़ने लगा है। दो दिन के भीतर तीन नये सक्रिय केस सामने आये हैं। मंगलवार को एक केस मिला था। बुधवार को चक्रधरपुर में ही दो अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं। टेस्ट ट्रूनेट में पाजिटिव आने के बाद दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही साथ दोनों को कांटेक्ट ट्रेसिग भी शुरू की गयी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 523 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। इनमें आरटी-पीसीआर से 208, ट्रूनेट से 171 और रैट से 44 सैंपल की जांच की गयी। ट्रूनेट से जांच में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। जिले में अब सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है। जिले में अभी तक 9 लाख 33 हजार 594 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। उनमें से 9 लाख 33 हजार 195 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कुल 13069 लोग अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उनमें से 134 की मौत हो चुकी है। शेष 12932 लोग स्वास्थ्य होकर सामान्य जीवन बीता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------------

    पश्चिम सिंहभूम जिला में बुधवार को कुल 10 हजार 756 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिले में कुल 58 टीकाकरण केंद्रों पर ये टीके दिये गये। टीकाकरण के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में अभी तक कुल 10 लाख 37 हजार 83 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया जा चुका है। इनमें 7 लाख 7 हजार 805 लोगों को पहला डोज और 3 लाख 29 हजार 278 लोगों को दूसरा डोज लगा है। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि जिले में टीकाकरण अब तेज गति से चल रहा है। हम लोग प्रतिदिन करीब 15 हजार लोगों को टीका से आच्छादित कर रहे हैं। हम लोगों का पूरा ध्यान टीकाकरण के लक्ष्य को 100 फीसद हासिल करने का है। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। वो स्वयं भी इसकी निगरानी कर रहे हैं।

    आज कहां लगे कितने टीके

    प्रखंड - टीके लगे

    सदर चाईबासा - 1254

    मनोहरपुर - 970

    मझगांव - 341

    टोंटो-762

    झींकपानी - 613

    मंझारी - 634

    कुमारडुंगी - 652

    जगन्नाथपुर - 591

    बंदगांव - 617

    चक्रधरपुर - 1344

    खूंटपानी - 595

    गोइलकेरा - 527

    नोवामुंडी - 839

    तांतनगर - 387

    सोनुवा - 630